खराब खाने की शिकायत करने वाला BSF का जवान मोदी के खिलाफ लड़ेगा चुनाव

खराब खाने की शिकायत करने वाला BSF का जवान मोदी के खिलाफ लड़ेगा चुनाव

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस, सपा, बसपा और अन्य दलों के बाद अब BSF के जवान ने चुनौती दी है। मोदी के खिलाफ बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। रेवाड़ी निवासी तेज बहादुर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसका ऐलान किया। इस दौरान तेज बहादुर ने कहा, मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं, लेकिन जब मैंने सेना में रहकर खराब खाने को लेकर वीडियो जारी करते हुए अपनी आवाज उठाई तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया। 

तेज बहादुर ने बताया कि वह कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वाराणसी के एक हजार से अधिक लोग उनके संपर्क में हैं। उन्होंने बनारस की वोटर लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा लिया है। वह जल्द ही अपनी टीम के साथ बनारस के लिए रवाना होंगे। बता दें कि तेज बहादुर ने बीएसएफ में मिल रहे खाने को घटिया बताते हुए वीडियोज बनाए थे। सोशल मीडिया पर आने के बाद वे सभी वीडियोज वायरल हो गए थे। जिसके बाद तेज बहादुर चर्चा में आ गए, लेकिन अनुशासनहीनता के कारन उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

Created On :   30 March 2019 12:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story