बसपा विधायक बोले, सीबीआई का छापा राजनीति से प्रेरित

BSP MLA said, CBI raid inspired by politics
बसपा विधायक बोले, सीबीआई का छापा राजनीति से प्रेरित
बसपा विधायक बोले, सीबीआई का छापा राजनीति से प्रेरित
हाईलाइट
  • बसपा विधायक बोले
  • सीबीआई का छापा राजनीति से प्रेरित

लखनऊ, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीबीआई के छापे झेलने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक विनय शंकर तिवारी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दावा किया है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी और वह ब्राह्मण होने की कीमत चुका रहे हैं।

सोमवार को सीबीआई ने तिवारी के स्वामित्व वाली फर्मो के परिसरों पर छापे मारे। इसके बाद तिवारी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह ब्राह्मण होने की कीमत चुका रहे हैं। उन्होंने कहा, इससे पहले भी सरकार ने गोरखपुर में हमारे घर तिवारी हाटा पर छापा मारा था।

उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर बैंक का लगभग 600 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने कहा, सरकार सीबीआई का इस्तेमाल मुझे परेशान करने के लिए कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोध की आवाजों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।

तिवारी बसपा विधायक और पूर्व राजनेता हरि शंकर तिवारी के पुत्र हैं, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी प्रभाव रखते हैं। वह चिल्लूपार विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ और नोएडा में कई जगहों पर पर तलाशी के बाद सीबीआई ने विनय तिवारी और उनकी पत्नी रीता तिवारी को कथित तौर पर 754.25 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   20 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story