फूलपुर व गोरखपुर उपचुनाव : सपा का समर्थन करेगी BSP
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीएसपी ने सपा को समर्थन देने की बात कही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन रविवार को होने वाली बैठक में इसे लेकर कोई फैसला हो सकता है। बता दें कि उपचुनाव 11 मार्च को होंगे और नतीजों का ऐलान 14 मार्च को होगा।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर और फूलपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के प्रमुख नेताओं से जमीनी हकीकत का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों लोकसभा क्षेत्रों के जोनल कोऑर्डिनेटर से भी बातचीत की है। रविवार को होने वाली मीटिंग के बाद बीएसपी सपा को समर्थन देने की घोषणा कर सकती है।उपचुनाव में बसपा नेता सपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील कर सकते हैं।
बीजेपी के पास दोनों सीटें
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 मार्च को गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर कब्जा किया था। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या लोकसभा के लिए चुने गए थे। विधान परिषद सदस्य बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद गोरखपुर सीट खाली हुई है।
कौन है प्रत्याशी ?
11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है, इधर,कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जेएन मिश्र के पुत्र मनीष मिश्र पर दांव खेला है। वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है।
Created On :   4 March 2018 8:50 AM IST