हाई कमांड की मंजूरी के बाद ही कैबिनेट में विस्तार : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

Cabinet expansion only after approval of High Command: Chief Minister of Karnataka
हाई कमांड की मंजूरी के बाद ही कैबिनेट में विस्तार : कर्नाटक के मुख्यमंत्री
हाई कमांड की मंजूरी के बाद ही कैबिनेट में विस्तार : कर्नाटक के मुख्यमंत्री
हाईलाइट
  • हाई कमांड की मंजूरी के बाद ही कैबिनेट में विस्तार : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

बेंगलुरू, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को संभावित कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया और कहा कि इस तरह के निर्णय को केवल भाजपा हाई कमांड की हरी झंडी मिलने के बाद लिया जा सकता है।

कलबुर्गी हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए, युदियुरप्पा ने कहा, मैं कैबिनेट विस्तार या फिर इसमें पूरी तरह से फेर-बदल करने के लिए तैयार हूं, लेकिन इस तरह का निर्देश निश्चित ही पार्टी हाई कमांड की तरफ से आना चाहिए।

येदियुरप्पा कल्याण कर्नाटक उत्सव का उद्घाटन करने के लिए कलबुर्गी गए थे। इस दिन यह क्षेत्र हैदराबाद निजाम की गिरफ्त से आजाद हुआ था।

एक सवाल के जवाब में, मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट विस्तार करना है या नहीं, यह पूरी तरह से पार्टी के हाई कमांड की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा, मैं नई दिल्ली जा रहा हूं और वहां कर्नाटक भवन में स्थित कावेरी हॉस्टल के भूमि पूजन समारोह में भाग लूंगा। अपने टूर प्लान के तहत, मैं अपने पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करूंगा। मैं कैबिनेट विस्तार समेत सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा।

आरएचए/एएनएम

Created On :   17 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story