दिल्ली पुलिस की गाड़ी से टकराई कार, हेड कांस्टेबल की मौत

Car collided with Delhi Police car, head constable dies
दिल्ली पुलिस की गाड़ी से टकराई कार, हेड कांस्टेबल की मौत
दिल्ली पुलिस की गाड़ी से टकराई कार, हेड कांस्टेबल की मौत

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली के खालसा कॉलेज के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से प्रखर वाहन में तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है।

रविवार रात करीब 1.30 बजे होंडा सिटी कार खालसा कॉलेज के पास प्रखर वाहन में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन अपनी जगह से 10-15 फीट दूर जा गिरा।

मॉडल टाउन निवासी होंडा सिटी कार का ड्राइवर तुषार नशे में धुत था।

डीसीपी (नॉर्थ) मोनिका भारद्वाज ने कहा, 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल वजीर सिंह गाड़ी के अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें चालक अमित ने राहगीरों की मदद से बचाया, उन्हें तत्काल सिविल लाइंस के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रखर वाहन के ड्राइवर अमित को भी चोटें आई हैं।

अधिकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कार चालक नशे में था। आरोपी के खिलाफ धारा यू/एस 279/337/304 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   10 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story