गोवा के चर्च से नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी
- गोवा के चर्च से नकदी
- इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी
पणजी, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अज्ञात चोरों ने पणजी के निकट स्थित प्रतिष्ठित सी कैथ्रेडल चर्च में घुसकर सीसीटीवी सहित नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए। यह जानकारी चर्च के एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
ओल्ड गोवा के पैरिश पादरी फादर अल्फ्रेड वाज ने कहा कि चोरों ने यूनेस्को समर्थित ओल्ड गोवा चर्च के कार्यालय सेक्शन को तोड़कर रविवार देर रात कई कीमती सामान चुरा लिया।
वाज ने कहा, उन्होंने अलमारी में पड़े नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चुरा लिया। यहां तक कि सीसीटीवी भी ले गए।
चर्च के अधिकारी नुकसान का हिसाब कर रहे थे।
चर्च का निर्माण 1640 में ओल्ड गोवा चर्च कॉम्प्लेक्स में एक युनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक और कल्चरल ऑर्गनाइजेशन के आधार पर किया गया था। हर साल सैकड़ों पर्यटक चर्च परिसर में आते हैं।
ओल्ड गोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, हमने एफआईआर दर्ज की है। एक डॉग स्क्वाड को काम में लगाया गया और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने अपराध स्थल की फॉरेंसिक स्वीप ली है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   9 Nov 2020 5:30 PM IST