बाबरी विध्वंस पर फैसले के खिलाफ अपील करे सीबीआई : आईयूएमएल

CBI appeals against verdict on Babri demolition: IUML
बाबरी विध्वंस पर फैसले के खिलाफ अपील करे सीबीआई : आईयूएमएल
बाबरी विध्वंस पर फैसले के खिलाफ अपील करे सीबीआई : आईयूएमएल
हाईलाइट
  • बाबरी विध्वंस पर फैसले के खिलाफ अपील करे सीबीआई : आईयूएमएल

तिरुवनंतपुरम, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन यूनियन मुिस्लम लीग (आईयूएमएल) ने मांग की है कि सीबीआई बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करे।

आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता पी.के. कु न्हालकुट्टी ने कहा, आश्चर्य होता है। क्या इस केस में न्याय मिला है?

सुप्रीम कोर्ट भी कह चुकी है कि ये एक आपराधिक कृत्य था। फिर क्या हुआ?

उन्होंने आगे कहा कि हम इस फैसले पर सवाल खड़े नहीं करेंगे। सीबीआई को खुद इस फैसले के खिलाफ अपील करनी चाहिए।

आईयूएमएल के सुप्रीमो पनाकड सैयद हैदराली शिहाब थंगल ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया और जिन लोगों ने ऐसा किया था वो खुलेआम घूम रहे हैं और इसलिए सीबीआई को अपील के लिए जाना चाहिए।

थंगल ने कहा, इस वक्त जरूरत है तो इस बात की सभी शांति बनाए रखें। मैं सभी से इसके लिए अपील करता हूं।

एसकेपी

Created On :   30 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story