सीबीआई ने घूस मामले में एचडीएफसी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया

CBI arrested two HDFC employees in bribery case
सीबीआई ने घूस मामले में एचडीएफसी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने घूस मामले में एचडीएफसी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया
हाईलाइट
  • सीबीआई ने घूस मामले में एचडीएफसी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने शुक्रवार को दो लाख रुपये के एक घूस मामले में एचडीएफसी बैंक के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर नितिन निकम और रूरल सेल्स एक्जेक्यूटिव गणेश धाइगुडे को गिरफ्तार किया। दोनों पुणे जिले के बारामती के एचडीएफसी के बैंक में काम करते थे।

एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक शिकायत मिलने के बाद की गई। अधिकारी ने कहा कि शिकायत में यह आरोप लगाया था कि निकम ने शिकायकर्ता से बैंक से 99 लाख रुपये के लोन को स्वीकृत कराने के लिए 2.70 लाख रुपये की घूस की मांग की।

एफआईआर में बताया गया कि बाद में हालांकि घूस की रकम 2.25 लाख रुपये पर तय हो गई और निकम ने अपने जुनियर धाइगोडे को घूस की रकम लेने के लिए भेजा।

अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने धाइगोडे को रंगे हाथों शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की राशि लेते हुए पकड़ा। निकम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि बारामती में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी छापा मारे गए।

दोनों आरोपियों को पुणे में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Created On :   31 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story