वीडियोकॉन लोन : चंदा कोचर के पति और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच

वीडियोकॉन लोन : चंदा कोचर के पति और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन कंपनी के चीफ वेणुगोपाल धूत के खिलाफ प्रीलिमिनरी इनक्वॉयरी (PE) शुरू कर दी है। इस जांच के जरिए CBI ये पता लगाने की कोशिश करेगी, कि ये मामला FIR रजिस्टर करने लायक है या नहीं? CBI ने ये जांच ICICI बैंक की तरफ से 3,250 करोड़ रुपए का लोन वीडियोकॉन को देने के मामले में शुरू की है। एक अखबार ने दावा किया है कि वीडियोकॉन को लोन देने के बदले में ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को फायदा पहुंचाया गया है। 

अभी PE ही क्यों दर्ज की गई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICICI बैंक की एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत के खिलाफ CBI ने प्रीलिमिनरी इनक्वॉयरी (PE) शुरू कर दी है। इसी जांच के बाद CBI उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सकती है। दरअसल, 2012 में वीडियोकॉन को 20 बैंकों से 40 हजार करोड़ का लोन दिया गया था, जिसमें से 3250 करोड़ रुपए का लोन ICICI बैंक ने भी दिया था। उस वक्त चंदा कोचर बैंक की क्रेडिट कमेटी में शामिल थी। एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 3,250 करोड़ रुपए के लोन के बदले वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को करोड़ों रुपए दिए थे। अब इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए CBI ने पहले PE दर्ज की है। दरअसल, करप्शन या फ्रॉड के मामले की जांच करने के लिए पहले PE ही दर्ज की जाती है। उसके बाद तय किया जाता है क FIR की जाए या नहीं। इस PE में दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत समेत कई अज्ञाज बैंक अधिकारियों का नाम दर्ज है, लेकिन चंदा कोचर का नहीं। अगर CBI को FIR दर्ज करने का कोई कारण नहीं मिलता है, तो PE बंद कर दी जाती है। बता दें कि वीडियोकॉन ने अभी तक 3,250 करोड़ रुपए के लोन में से 2810 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। 

 

                                                                                         दीपक कोचर

तारीखों में समझें दीपक कोचर को कैसे मिला फायदा?

- दिसंबर 2008 :
वीडियोकॉन के चीफ वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के साथ मिलकर नू-पॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) नाम की एक कंपनी बनाई। इस कंपनी में धूत और उनके रिश्तेदारों की हिस्सेदारी 50% और बाकी की हिस्सेदारी दीपक कोचर, उनके पिता और चंदा कोचर की भाभी की कंपनी पैसिफिक की थी।

- जनवरी 2009 : वेणुगोपाल धूत ने NRPL के डायरेक्टर की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया और अपने 24,999 शेयर सिर्फ 2.5 लाख रुपए में दीपक कोचर की कंपनी को ट्रांसफर कर दिए। 

- मार्च 2010 : वेणुगोपाल धूत की हिस्सेदारी सुप्रीम एनर्जी नाम की कंपनी में 99.9% थी। सुप्रीम एनर्जी की तरफ से NRPL को 64 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया। 

 

                                                                         वेणुगोपाल धूत

- नवंबर 2010 : वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत ने सुप्रीम एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी अपने सहयोगी महेश चंद्र पुगालिया को ट्रांसफर कर दी। 

- 2012 : वेणुगोपाल धूत को ICICI बैंक की तरफ से नई कंपनी के लिए 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया गया। 

- 2013 : महेश चंद्र पुगलिया ने अपनी पूरी हिस्सेदारी, जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए थी। वो पिनेकल एनर्जी नाम के ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दी। पिनेकल एनर्जी के मैनेजिंग ट्रस्टी दीपक कोचर ही थी। इससे ये हुआ कि जिस सुप्रीम एनर्जी ने NRPL को 64 करोड़ रुपए का लोन दिया था, वो अब पिनेकर एनर्जी में ही मिल गई।

- 2018 : एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ये जो पूरी तिकड़म बिठाई गई और पैसों का लेन-देन हुआ। इससे दीपक कोचर को काफी फायदा पहुंचा। 

ICICI ने चंदा कोचर को दी क्लीनचिट 

इस पूरे मामले में ICICI बैंक ने चंदा कोचर को क्लीन चिट दे दी है। बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "बोर्ड को बैंक के MD और CEO चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है। सभी तथ्यों को देखने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव सहित भ्रष्टाचार की जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।" इतना ही नहीं इसमें ये भी कहा गया है कि इस तरह की अफवाह ICICI की छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही है। ICICI के बोर्ड ने चंदा कोचर को क्लीन चीट दे दी है। बैंक ने कहा कि विडियोकॉन ग्रुप को 20 बैंकों के ग्रुप ने कर्ज दिया था। इसमें ICICI बैंक का योगदान 10 प्रतिशत का था। साथ ही, जिन शर्तों पर दूसरे बैंकों ने विडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को कर्ज दिए थे, उन पर ही ICICI  बैंक ने भी लोन दिया था।  

कुछ सवाल, जो मामला सामने आने के बाद उठे

1. ICICI बैंक ने वीडियोकॉन को किस गारंटी पर लोन दिया था?
2. बैंक ने जब वीडियोकॉन के लोन को मंजूरी दी, तो उस वक्त कंपनी का क्रेडिट स्कोर कितना था?
3. क्या कभी चंदा कोचर ने कभी वेणगोपाल धूत और उनके पति दीपक कोचर के बीच बिजनेस रिलेशंस होने की जानकारी दी थी? 

Created On :   31 March 2018 10:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story