CBSE Board Exams: 5 मार्च से 10-12वीं की परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। दसवीं के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगे, वहीं 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगे। बता दें कि बोर्ड के अधिकारियों ने पहले कहा था कि डेटशीट की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी। प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी से शुरू होंगे और इसके अंक फरवरी में अपलोड किए जाएंगे।
डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in है। डेट शीट देखने से साफ जाहिर है कि बोर्ड मैनेजमेंट ने परीक्षार्थियों पर त्योहार का बोझ नहीं डाला है। एक और दो मार्च को होली है, इसलिए सीबीएसई ने इसका ख्याल रखते हुए पांच मार्च से बोर्ड एग्जाम की तारीखें तय की हैं।
बता दें कि पिछले साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं क्लास की परीक्षा 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। सीबीएसई ने इस साल से 10वीं कक्षा के कन्टीन्यूस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेलुएशन (CCE) ग्रेडिंग सिस्टम को समाप्त कर दिया है। सेशन 2017-18 के एग्जाम अब पुरानी सालाना परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।
फिजिकल एजुकेशन के पेपर में बदलाव
पुराने डेटशीट को लेकर छात्रों की शिकायत के बाद फिजिकल एजुकेशन के पेपर की तारीखों में बदलाव किया गया है. ये पेपर पहले 9 अप्रैल को होनी थी, बदलाव के बाद अब फिजिकल एजुकेशन का पेपर 13 अप्रैल को होगा।
बोर्ड का कहना है कि प्रशासनिक कारणों से 12वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि अन्य विषयों के परीक्षा की तारीख पहले जारी की गई डेटशीट के मुताबिक ही होगी।
Created On :   23 Jan 2018 6:25 PM IST