India-China Dispute: CDS रावत बोले- पाक और चीन पर हमारी नजर, सेनाएं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार

CDS Bipin Rawat statement on China infiltratation in Indian areas
India-China Dispute: CDS रावत बोले- पाक और चीन पर हमारी नजर, सेनाएं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार
India-China Dispute: CDS रावत बोले- पाक और चीन पर हमारी नजर, सेनाएं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार
हाईलाइट
  • चीन की आक्रामक कार्रवाई देख रहे हैं
  • हमारी ट्राई-सर्विसेज इन से निपटने में सक्षम: रावत
  • पाकिस्तान उत्तरी सीमा पर कोई हिमाकत करता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) लगातार भारतीय इलाकों में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बयान सामने आया है। बिपिन रावत ने कहा, हम अपनी सीमाओं पर शांति चाहते हैं। हम चीन की कुछ आक्रामक कार्रवाई देख रहे हैं, लेकिन हमारी ट्राई-सर्विसेज इनसे निपटने में सक्षम हैं।

जनरल रावत ने पाकिस्तान को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी उत्तरी सीमा पर कोई खतरा पैदा होता है और पाकिस्तान इसका फायदा उठाने की कोशिश करता है, हमारे लिए परेशानी पैदा करता है तो हमने इसके लिए तैयारियां कर रखी हैं। पाकिस्तान को उसकी किसी भी हिमाकत का नुकसान उठाना पड़ेगा। इससे पहले जनरल रावत ने कहा था, अगर चीन से विवाद बातचीत से नहीं सुलझा तो सैन्य विकल्प भी खुला है। हालांकि, शांति से समाधान तलाशने की कोशिशें की जा रही हैं।

बता दें कि 29-30 अगस्त की रात चीन के सैनिक ब्लैक टॉप पर कब्जा करने की कोशिश में थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने पीछे खदेड़ दिया। ब्लैक टॉप पोस्ट पर पहले से ही मौजूद चीन के कैमरे और सर्विलांस सिस्टम को उखाड़ फेंका। चीन ने उकसाने वाली घटना तब की जब लद्दाख के चुशूल में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी। लद्दाख में तनाव कम करने के लिए दोनों देश के सैन्य अधिकारियों के मंगलवार को भी बातचीत हुई थी जो बेनतीजा रही।

 चीन के विदेश मंत्रालय ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के लिए भारत को जिम्मेदार बताया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट है कि बीते चार महीने में हमने जो हालात देखे हैं वे प्रत्यक्ष रूप से चीनी पक्ष की गतिविधियों का परिणाम है। विदेश मंत्रालय की तरफ से अनुराग श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा कि चीन की गतिविधियों का मकसद यथास्थिति में एकतरफा बदलाव करना है। 

Created On :   3 Sep 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story