आंध्रप्रदेश में बारिश से नुकसान के आकलन के लिए केंद्र ने गठित की टीम
- आंध्रप्रदेश में बारिश से नुकसान के आकलन के लिए केंद्र ने गठित की टीम
अमरावती / नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त धन की सिफारिश करने के उद्देश्य से नुकसान और राहत के मूल्यांकन के लिए एक टीम को बारिश से प्रभावित आंध्र प्रदेश का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है।
एक अधिकारी ने कहा, टीम यह भी सिफारिश करेगी कि क्या राज्य में आपदा को गंभीर प्रकृति का माना जा सकता है।
गृह मंत्रालय (एमएचए) के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह (पी-आई) छह और मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ टीम का नेतृत्व करेंगे।
टीम में कृषि, वित्त (व्यय विभाग), जल शक्ति (जल संसाधन विभाग), बिजली, सड़क परिवहन और राजमार्ग और ग्रामीण विकास (ग्रामीण आवास) 6 मंत्रालय के अधिकारी होंगे।
इन मंत्रालयों से अनुरोध किया गया है कि वे सोमवार शाम 4 बजे तक दक्षिणी राज्य की अपनी यात्रा में टीम की सहायता के लिए चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लें।
एक अधिकारी के मुताबिक यह भी अनुरोध किया गया है कि संबंधित मंत्रालय द्वारा आंध्रप्रदेश में लागू की गई विभिन्न योजनाओं के तहत 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 कितनी राशि का आवंटन किया गया, इसका भी विवरण तैयार करना होगा।
अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय टीम तुरंत आंध्रप्रदेश का दौरा कर सकती है और अंतिम मूल्यांकन करने के बाद एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट की 20 प्रतियां एमएचए के आपदा प्रबंधन प्रभाग को दे सकती है।
एएनएम
Created On :   24 Oct 2020 6:00 PM IST