देश भर में अब पेट्रोल पंपों पर खुलेंगे मेडिकल स्टोर

centre plans to sell generic medicines at fuel stations
देश भर में अब पेट्रोल पंपों पर खुलेंगे मेडिकल स्टोर
देश भर में अब पेट्रोल पंपों पर खुलेंगे मेडिकल स्टोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश भर में सरकारी पेट्रोल पंपों पर जेनरिक दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रही है। इन दुकानों को "जन औषधि" स्टोर कहा जाएगा। इस योजना का मकसद आम जनता को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध  कराना है।

प्रधान ने बताया, "ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल पंपों पर गैर-ईंधन ईको सिस्टम शुरू करने के लिए करार करने जा रही हैं।" इससे पहले, बुधवार को ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कंपनियों द्वारा प्रमोट एनर्जी एफ़िशंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) और सरकारी ईंधन रिटेल कंपनियों के बीच पेट्रोल पंप पर कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब बेचने को लेकर भी एमओयू साइन हुआ। 

सरकार के दवा की दुकानें खोलने के प्रॉजेक्ट के लिए योग्य फार्मासिस्टों की कमी एक बड़ी चुनौती है। कानून के मुताबिक, इन दवाओं की दुकानों पर काबिल फार्मासिस्टों की जरूरत है। अधिकतर प्राइवेट दवा की दुकानें इन फार्मासिस्टों को दिखाती तो हैं, लेकिन वे शायद ही मौजूद रहते हैं। हालांकि, अधिकारियों को भरोसा है कि वे जल्द ही इस समस्या का हल ढूंढ निकालेंगे और इससे नई नौकरियों के दरवाजे भी खुलेंगे।

ईईएसल ने इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत इन सरकारी ईंधन कंपनियों के 55 हजार पेट्रोल पंपों पर एलईडी बल्ब और अन्य बिजली बचाने वाले उपकरण बेचे जाएंगे। इन पेट्रोल पंपों पर हर रोज करीब साढ़े 3 करोड़ लोग आते हैं।  

Created On :   17 Aug 2017 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story