शिर्डी में बोले मोदी, साईं को याद करने से मिलती है सेवा करने की शक्ति

शिर्डी में बोले मोदी, साईं को याद करने से मिलती है सेवा करने की शक्ति
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्जना की
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी कार्यक्रम की शुरुआत
  • विशेष विमान से शिर्डी पहुंचे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साईंबाबा के देहावसान की शताब्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिर्डी पहुंचे हैं। शिर्डी मंदिर में पीएम मोदी ने विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि सांई को याद करने से लोगों की सेवा करने की शक्ति मिलती है। इस दौरान पीएम मोदी ने चांदी का सिक्का भी जारी किया। पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे। पीएम ने यहां एक विशेष ध्वज भी फहराया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे विशेष विमान से शिर्डी के हवाई अड्डे  पर पहुंचे। यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) ले जाया गया। बता दें कि साईंबाबा का देहावसान 1918 में अहमदनगर जिले के शिर्डी गांव में हुआ था। उनकी समाधि की शताब्दी होने पर 2018 में पूरे सालभर से मंदिर कमेटी उत्सव मना रही है, जिसका समापन पीएम मोदी ने किया।


बता दें कि शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल अक्टूबर में किया था। पीएम मोदी यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपए की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, साईं उद्यान, वैक्स म्यूजियम, प्लेनेटोरियम और थीम पार्क समेत कई प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। साईंबाबा समाधि शताब्दी समारोह को यादगार बनाने के लिए साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने कोई कमी नहीं रखी है। राज्य सरकार की अनुमति के बाद साईंबाबा की तस्वीर वाले सोने-चांदी के सिक्के निकाले जा रहे हैं। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने एक शासनादेश भी जारी किया है।

 

शिर्डी से pm मोदी लाइव

 

 

 

Created On :   19 Oct 2018 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story