गोवा में सस्ती प्याज पीडीएस के जरिए मिलेगी : मुख्यमंत्री
By - Bhaskar Hindi |28 Oct 2020 1:31 PM IST
गोवा में सस्ती प्याज पीडीएस के जरिए मिलेगी : मुख्यमंत्री
हाईलाइट
- गोवा में सस्ती प्याज पीडीएस के जरिए मिलेगी : मुख्यमंत्री
पणजी, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में प्याज की कीमत में बढ़ने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि भारतीय रसोई के लिए जरूरी सामग्री प्याज को राज्य जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) नेटवर्क के जरिए सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।
सावंत ने बुधवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, सभी राशन कार्ड धारकों को 32-33 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर तीन किलोग्राम प्याज दी जाएगी।
सावंत ने कहा कि सरकार भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के जरिए प्याज की की सोर्सिग की प्रक्रिया में है और गोवा के पीडीएस प्रणाली के जरिए प्याज की आपूर्ति एक पखवाड़े बाद की जाएगी।
प्याज के मूल्य में अचानक आई उछाल की वजह से राज्य में प्याज 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहे हैं।
आरएचए/एसजीके
Created On :   28 Oct 2020 7:01 PM IST
Tags
Next Story