पी चिदंबरम के 12 सवाल, क्या मिडिल क्लास की तरह कॉरपोरेट घरानों पर भी टैक्स लगाएगी सरकार?

Chidambaram poses 12 questions to Narendra Modi
पी चिदंबरम के 12 सवाल, क्या मिडिल क्लास की तरह कॉरपोरेट घरानों पर भी टैक्स लगाएगी सरकार?
पी चिदंबरम के 12 सवाल, क्या मिडिल क्लास की तरह कॉरपोरेट घरानों पर भी टैक्स लगाएगी सरकार?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा में आम बजट 2018-19 पर चर्चा हो रही है। गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी। चिदंबरम ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। चिदंबरम ने बजट और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर 12 सवाल दागे। इससे पहले जैसे ही पी चिदंबरम बजट पर चर्चा के लिए खड़े हुए तो बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरु कर दिया। ये सांसद कांग्रेस पार्टी से पीएम के भाषण के दौरान हंगामा करने के लिए माफी की मांग कर रहे थे। वहीं कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की ओर से बुधवार को रेणुका की हंसी पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की है।

भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन के दौरान चिदंबरम के घर पर सीबीआई छापेमारी का मुद्दा उठाया। यादव ने कहा कि चिदंबरम इस बारे में सदन को बताएं क्योंकि वो सार्वजनिक जीवन में हैं और उनकी जवाबदेही बनती है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने पाइंट ऑफ ऑर्डर का हवाला देते हुए उपसभापति से भूपेंद्र यादव की इस टिप्पणी को रिकॉर्ड पर न जाने देने की अपील की। 


प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

चिदंबरम ने जब बोलना शुरू किया तो सत्ता पक्ष के लोगों ने "प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" के नारे लगाकर व्यवधान डालने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार बजट पर चर्चा नहीं होने देना चाहती इसलिए सत्ताधारी दल के सांसद हंगामा कर रहे हैं।  इसके बाद  सरकार के रोजगार और जीडीपी के आंकड़ों पर तंज कसते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, "हम दुनिया के पहले ऐसे देश हैं जो जीडीपी बढ़ने का दावा करते हैं, लेकिन रोजगार के अवसर घट रहे हैं। सरकार दावा कर रही है कि रोजगार बढ़ा है, लेकिन यह कागजी है। रोजगार बढ़ा है तो गया कहां?" उन्होंने कहा कि बजट 2018-19 से काफी वित्तीय घाटा होगा। साथ ही उन्होंने पूछा कि मेहनतकश मध्य वर्ग पर टैक्स लगाने वाली सरकार क्या बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों पर भी टैक्स लगाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई की वित्त मंत्री जब सदन में जवाब देंगे तो इन सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।


रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य मिल
गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दे रहे थे। पीएम बोल रहे थे कि "कांग्रेस आधार को भी अपना बताती है, लेकिन 7 जुलाई 1998 तब के गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आधार के बारे में कहा था।" तभी कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगी। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि "आपको क्या हो गया है? अगर आपको समस्या है तो डॉक्टर के पास जाइए।" इस बीच मुस्कुराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "सभापति जी, रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।"


पीएम का बयान शर्मनाक है : रेणुका
इसके बाद कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि "पीएम ने मुझपर निजी हमला बोला है, वैसे भी आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं? मैं इसका उत्तर देकर उतना गिरना नहीं चाहती हूं। किसी महिला के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है।" उन्होंने आगे कहा कि "मोदी सरकार के मंत्री किरन रिजिजू ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो आपत्तिजनक है। ये लोग बेटी बचाओ, महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ये तरीका है इनके सम्मान का? मैं दो लड़कियों की मां हूं, किसी की पत्नी हूं और उन्होंने मेरी तुलना शूर्पणखा राक्षसी की है। जो बेहद शर्मनाक है।"
 

Created On :   8 Feb 2018 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story