कानपुर के बिकरू में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री

Chief Minister meets family members of martyred policemen in Bikeru, Kanpur
कानपुर के बिकरू में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री
कानपुर के बिकरू में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री
हाईलाइट
  • कानपुर के बिकरू में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री

लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर भेंट की।

मुख्यमंत्री योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने अपने सरकारी आवास पर जनपद कानपुर नगर अंतर्गत ग्राम बिकरू में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्र एवं थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव के परिजनों से भेंट कर कुशल-क्षेम जानी।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर कानपुर के चौबेपुर के बिकरू कांड में बलिदानी सीओ देंवेंद्र मिश्र के बड़े भाई, मिश्र की पत्नी तथा बेटियों के साथ भेंट की। उन्होंने इन्हें हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन देने के साथ ही बेटियों की पढ़ाई के बारे में बात की।

शहीद देवेंद्र की पत्नी ने करीब आधे घंटे मुख्यमंत्री से बातचीत की। शहीद के परिवारीजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार को सहयोग उपलब्ध कराने और बच्चियों से मिलने के लिए बुलाया था। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद करने की भी बात कही और बच्चियों की पढ़ाई के बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को ही बिकरू कांड में शहीद हुए दारोगा रायबरेली निवासी महेश कुमार यादव की पत्नी तथा उनके भाई से भेंट की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस की एक टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे घर पर दबिश देने गई थी। इस बात की जानकारी विकास दुबे और उसके सहयोगियों को पहले ही हो गई। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

इसके बाद यूपी पुलिस ने अभियान चलाकर विकास दुबे के कई गुर्गो को पकड़ लिया। कई लोग मुठभेड़ में मारे भी गए। इसके बाद घटना के मुख्य आरोपी विकास को मध्यप्रदेश के उज्जैन से पुलिस ने गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था। उज्जैन से कानपुर लाए जाते वक्त एनकाउंटर में विकास दुबे भी मारा गया। फिलहाल पुलिस उससे जुड़े तमाम मामलों की जांच कर रही है।

Created On :   30 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story