जीजेएम नेताओं के बैंक खातों पर CID ने लगाई रोक

CID imposes ban on bank accounts of GJM leaders
जीजेएम नेताओं के बैंक खातों पर CID ने लगाई रोक
जीजेएम नेताओं के बैंक खातों पर CID ने लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग समेत शीर्ष नेताओं के बैंक खातों पर रोक लगा दी है। सीआईडी ने आरोप लगाया है कि पार्टी फंड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीजेएम महासचिव रोशन गिरि और सहायक महासचिव बिनय तमांग के खातों पर भी रोक लगाई गई है। अधिकारी ने कहा, गुरुंग, तमांग और रोशन गिरि के बैंक खातों पर 17 जुलाई को रोक लगा दी गई। दरअसल सीआईडी को पता चाला था कि पैसों का हथियार खरीदने जैसे अवैध कामों के लिए गलत इस्तेमाल किया गया।

अधिकारी ने कहा ये तीनों खाते दार्जिलिंग के एक निजी बैंक के हैं और जीजेएम नेताओं के हैं। खातों में पार्टी का फंड जमा है जिसका हथियार खरीदने से लेकर सभी तरह की अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इसलिए हमने खातों पर रोक लगाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि तीनों खातों से करीब 26 लाख रुपए जब्त किए गए।

ये पूछने पर कि कब तक खातों पर रोक रहेगी, इस पर अधिकारी ने कहा, ये अभी स्पष्ट नहीं है। हमें लेनदेन का विवरण देखना है और जांच चल रही है।
गिरि से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन जीटीए के लिए वेतन खाते के रूप में इस्तेमाल होने वाले बैंक खाते पर रोक लगा दी गई है।

Created On :   21 July 2017 11:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story