परिणय फुके के खिलाफ सीआईडी जांच कराने की अपील, हाईकोर्ट में याचिका

CID investigation against parinay fuke in high court
परिणय फुके के खिलाफ सीआईडी जांच कराने की अपील, हाईकोर्ट में याचिका
परिणय फुके के खिलाफ सीआईडी जांच कराने की अपील, हाईकोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में विधान परिषद सदस्य परिणय फुके के विरुद्ध याचिका दायर की गई है। दरअसल बीते मनपा चुनाव में नगर सेविका परिणिता फुके के खिलाफ प्रचार करने के आरोप पर परिणय फुके ने भाजपा के ही कार्यकर्ता घनश्याम चौधरी और भाऊराव वाघाडे की पिटाई कर दी थी। चौधरी और वाघाडे ने कोर्ट में दायर याचिका में इस प्रकरण में अंबाझरी पुलिस पर अकार्यक्षमता का आरोप लगाते हुए जांच सीआईडी को सौंपने की अपील हाईकोर्ट से की है। इस प्रकरण में सोमवार को याचिककर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय सचिव, पुलिस आयुक्त, अंबाझरी पुलिस थाना और सीआईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यह है मामला

परिणय फुके की पत्नी परिणिता फुके बीते मनपा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार थी। प्रभाग क्रमांक 13 में अमर बागड़े भी उम्मीदवार थे। बीते कुछ दिनों से घनश्याम चौधरी नामक कार्यकर्ता फुके और बागड़े के खिलाफ मतदाताओं में पत्रक बांट रहे थे। जिसमंे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हवाले से फुके को मतदान न करने की बात लिखी गई थी। इस पर गुस्साए फुके और चौधरी के बीच जम कर विवाद हुआ। इसके बाद 21 फरवरी 2017 को अंबाझरी परिसर के वर्मा ले-आउट में घनश्याम चौधरी और वाघाडे मौजूद थे।

हाईकोर्ट ने गृह विभाग, पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
उन्हें एक अज्ञात फोन आया। फोन पर जानकारी दी गई कि, सुदामनगरी के पास स्थित अपार्टमेंट में 5 से 6 हजार बोगस मतदाता जमा हैं। जानकारी पाकर चौधरी और वाघाडे वहां पहुंचे। दोनों का आरोप है कि फुके ने 50 लोगों के साथ मिलकर उन दोनों पर हमला बोल दिया। लात-घुसों से फुके ने उन्हें पीटा और यह भी ताकीद दी कि मुख्यमंत्री उनके साथ हैं। इस प्रकरण के बारे में दोनों ने अंबाझरी पुलिस थाने में शिकायत दी, लेकिन अब तक जांच होकर फुके के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत नहीं की गई है। ऐसे में याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता की ओर से एड. जी.एम. शितुत और रणजीत सारडे ने पक्ष रखा।

 

Created On :   19 Dec 2017 12:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story