दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित तरीके से खड़ी महिला यात्री की सीआईएसएफ के जवान ने बचाई जान

CISF jawan saves life of woman passenger standing unsafely on Delhi Metro platform
दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित तरीके से खड़ी महिला यात्री की सीआईएसएफ के जवान ने बचाई जान
सावधानी दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित तरीके से खड़ी महिला यात्री की सीआईएसएफ के जवान ने बचाई जान
हाईलाइट
  • मेट्रो में सवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आने के दौरान प्लेटफॉर्म के किनारे खड़ी एक महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने समय से पहले खींचकर उसकी जान बचा ली। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

घटना शनिवार शाम रेड लाइन के अर्थला मेट्रो स्टेशन की है। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने एक महिला यात्री को प्लेटफॉर्म के किनारे असुरक्षित तरीके से खड़े देखा।

अधिकारी ने कहा, इस बीच रिठाला की ओर जाने वाली एक मेट्रो ट्रेन प्लेटफॉर्म के पास आ रही थी। इंस्पेक्टर शर्मा ने महिला को चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन आने वाली ट्रेन के शोर के कारण वह चेतावनी नहीं सुन सकी।

इसके बाद शर्मा ने तेजी से कार्रवाई करते हुए समय पर महिला यात्री को पटरियों के किनारे से प्लेटफार्म की ओर खींच लिया। अधिकारी ने कहा, महिला यात्री ने किसी भी सहायता से इनकार कर दिया और अपनी जान बचाने के लिए उसने सीआईएसएफ इंस्पेक्टर को धन्यवाद दिया और मेट्रो में सवार हो गई।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jan 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story