सीआईएसएफ जवान ने मेट्रो यात्री की जान बचाई
- सीआईएसएफ जवान ने मेट्रो यात्री की जान बचाई
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने सोमवार को दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को कार्डियोपल्म्यूनरी रेसूसिएशन ( सीपीआर) देकर उसकी जान बचा ली।
कांस्टेबल मनोज कुमार घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर तैनात हैं। 32 साल के एएम शेख जैसे ही सुरक्षा चेक प्वाइंट पर पहुंचे, सीने में दर्द के कारण गिर पड़े। यह घटना शाम 6.45 बजे की है।
कुमार ने जैसे ही शेख के गिरा हुआ देखा, वह उनके पास पहुंचे और देखा कि वह बेहोश हैं और उनकी सांसें नहीं चल रही हैं।
सीआईएसएफ ने बयान में कहा, मनोज कुमार ने बिना देरी किए शेख को पूरा एहतियात बरतते हुए सीपीआर दिया। इससे शेख को होश आ गया।
सीआईएसएफ ने कहा कि शेख की हालत सुधर गई और वह बिना किसी अन्य चिकित्सा मदद के घर चले गए।
शेख ने अपनी जान बचाने के लिए सीआईएसएफ का धन्यवाद किया।
जेएनएस
Created On :   12 Oct 2020 8:31 PM IST