केजरी की पंजाब 'आप' विधायकों के साथ मीटिंग आज, किनारा कर सकते हैं कई MLA

CM Arvind Kejriwal today meeting with pujab AAP party legislators
केजरी की पंजाब 'आप' विधायकों के साथ मीटिंग आज, किनारा कर सकते हैं कई MLA
केजरी की पंजाब 'आप' विधायकों के साथ मीटिंग आज, किनारा कर सकते हैं कई MLA

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बाद पंजाब में आप नेताओं के बगावती तेवर दिखाने के बाद पंजाब के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वह विधायकों के सामने अपनी बात रखेंगे। हालांकि पंजाब के विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने बैठक में आने से मना कर दिया है। अब पार्टी के सामने ये भी बड़ा संकट पैदा हो गया है कि क्या इस बैठक में पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक हिस्सा लेंगे।

 

आप में बगावत बरकरार

केजरीवाल  द्वारा मानहानि मामले में अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद पंजाब में आप नेताओं ने बगावती बरकरार हैं। शनिवार को पंजाब से पार्टी के तीन विधायकों ने केजरीवाल से मिलकर अपना असंतोष ज़ाहिर किया है। अरविंद केजरीवाल के क़रीबी माने जाने वाले पंजाब आप पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल को गलत सलाह दी गई है।

 

पंजाब आप इकाई में संकट


गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगने से पार्टी की पंजाब इकाई में संकट शुरू हो गया है और प्रदेश "आप" नेतृत्व पार्टी से अलग होने एवं एक अलग इकाई के गठन पर विचार कर रहा है। पंजाब "आप" ने कहा कि केजरीवाल का ‘‘निरीह तरीके से नतमस्तक’’ हो जाना पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। 

 

सुखपाल खैरा ने मीटिंग में आने से किया मना

SIT की रिपोर्ट मजीठिया के खिलाफ है, पार्टी को विधायकों से बात करनी ही चाहिए। बता दें कि पंजाब के प्रभारी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार शाम 5 बजे पंजाब के सभी 20 विधायकों को मीटिंग के दिल्ली बुलाई है। पंजाब में पार्टी के विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने मीटिंग को चंडीगढ़ में रखने की बात कहकर दिल्ली आने से मना कर दिया है।  

Created On :   18 March 2018 7:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story