CM नीतीश की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने की फायरिंग, खुद घायल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षा दस्ते में फिर से बड़ी चूक सामने आई है। इस घटना से पटना पुलिस के होश उड़ गए हैं। मामला सीएम आवास की सुरक्षा में लगे एक जवान की गोलीबारी में उसके खुद के घायल हो जाने का है। घायल जवान की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दरअसल, देर रात मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात गोरखा बटालियन के जवान पूजन गुरु ने फायरिंग की थी। घटना के बाद उसे तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया।
पुलिस फिलहाल उससे बयान नहीं ले सकी है। घटना के कारणों को लेकर स्थिति उसके बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। वैसे, घटना-स्थल पर मौजूद रहे अन्य सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने इसे "दुर्घटना" बताया है। हालांकि, आत्महत्या की कोशिश की भी चर्चा है। पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहली नजर में यह गलती से गोली लगने का मामला प्रतीत होता है।
सीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े
फिलहाल पुलिस फिलहाल मामले की जांच जुटी है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार को शुक्रवार को ही z+ सुरक्षा मिली थी। ऐसे में इस घटना ने सीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। घटना के वक्त सीएम नीतीश कुमार एक अपने सरकारी आवास में मौजूद थे। अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई और सीएम सुरक्षा में तैनात स्पेशल सेल का सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए।
महाबोधि मंदिर में विस्फोट मामले NIA करेगी जांच
वहीं बीते दिन महाबोधि मंदिर में भी बम विस्फोट मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को अधिकारियों की टीम भेजी। एक एसपी और विस्फोटक एक्सपर्ट के साथ गई यह टीम महाबोधि मंदिर के सामने हुए इस विस्फोट की जांच करेगी। शुक्रवार को बोधगया में कालचक्र ग्राउंड के ठीक सामने की तरफ शाम 4.45 बजे धमाका हुआ था। एनआईए की रिपोर्ट में बताया गया कि धमाका फ्लास्क में हुआ है, जिसे एक चाय की दुकान/किचन में जेनरेटर के नीचे रखा गया था। पुलिस को फ्लास्क से जुड़े कुछ वायर्स भी मिले हैं। धमाके के बाद, पुलिस की टीम ने पटना रेंज के डीआईजी की अगुआई में गहराई से खोजबीन की। जांच के दौरान दो सामान मिले हैं, जिनके IEDs होने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   21 Jan 2018 10:16 AM IST