गन्ना कम बोएं किसान, तेजी से बढ़ रहे हैं शुगर के मरीज- सीएम योगी

CM yogi adityanath told farmers to cultivate crops other than sugarcane
गन्ना कम बोएं किसान, तेजी से बढ़ रहे हैं शुगर के मरीज- सीएम योगी
गन्ना कम बोएं किसान, तेजी से बढ़ रहे हैं शुगर के मरीज- सीएम योगी
हाईलाइट
  • किसानों से बोले सीएम योगी गन्ने की खेती कम करें किसान
  • वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के शिलान्यास समारोह के दौरान सीएम योगी ने दिया था बयान।
  • शुगर के मरीजों के बढ़ती के संख्या को के लिए गन्ने की खेती को बताया जि्म्मेदार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को गन्ने की फसल के अलावा अन्य फसलें उगाने के लिए कहा है। सीएम योगी ने इसके पीछे अजीब तर्क दिया है। योगी ने कहा कि शुगर के कारण लोगों में डायबिटीज हो जाती है। वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के शिलान्यास समारोह में योगी ने कहा, "अब और भी फसलों को बोने की आदत डालनी पडे़गी, दिल्ली का बाजार आपके पास है। आप इतना गन्ना उगा दे रहे हैं कि शुगर हो जा रहा है। 

 

Created On :   12 Sept 2018 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story