कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की नाव से 100 किलो हेरोइन जब्त किए
- कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की नाव से 100 किलो हेरोइन जब्त किए
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय कोस्ट गार्ड ने श्रीलंका की एक नाव से 100 किलोग्राम हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स के 20 छोटे पैकेट जब्त किए हैं। नाव को तमिलनाडु के थुथुकुडी से दूर समुन्दर में जब्त किया गया और पांच चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से पांच पिस्टल भी जब्त की गईं।
शुरूआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स को पाकिस्तानी नाव से श्रीलंका की नाव में ट्रांस्फर किया गया था।
भारतीय तटरक्षक बल के जहाज वैभव पर तैनात जवानों ने तस्करी-विरोधी अभियानों के दौरान ये कार्रवाई करते हुए ड्रग्स जब्त किए। भारत 17 नवंबर से ये अभियान चला रहा है।
कोस्ट गार्ड ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज वैभव, विक्रम, समर, अभिवाव और आदेश समुद्र में तस्करी विरोधी अभियानों में शामिल हैं।
एसकेपी
Created On :   25 Nov 2020 4:30 PM IST