नई शिक्षा नीति पर दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी प्रतियोगिताएं

Competition will be held in Delhi University on new education policy
नई शिक्षा नीति पर दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी प्रतियोगिताएं
नई शिक्षा नीति पर दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी प्रतियोगिताएं
हाईलाइट
  • नई शिक्षा नीति पर दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी प्रतियोगिताएं

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने विद्या भारती के साथ मिलकर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में मंगलवार को डूसू ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया। यह प्रतिस्पर्धा हाल के समय में ऑनलाइन माध्यम द्वारा रखी गयी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ आधिकारिक तौर पर इस प्रतिस्पर्धा के लिए साझीदार की भूमिका में रहेगा। प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन विद्या भारती के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा किया जाएगा। इसका आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विद्या भारती के राष्ट्रस्तरीय मंच से होगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी जागरूकता अभियान डूसू के साथ सहभागिता में किया जा रहा है, जिसमे 13 भाषाओं एवं विभिन्न श्रेणियों को पुरस्कारों के साथ सम्मिलित किया गया है।

जनरल बॉडी मीटिंग में डीयू छात्र प्रतिनिधियों का आपसी संवाद का आकर्षक सत्र रहा, जिसमें छात्रों के साथ नई शिक्षा नीति पर लंबा विचार विमर्श किया गया। इसमें वर्तमान शिक्षा के प्रारूप में बदलाव लाने के कई विचार सामने आये। बैठक के माध्यम से अखिल भारतीय शिक्षा समुदाय के बुद्धिजीवियों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।

डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा, नई शिक्षा नीति, शिक्षा के प्रारूप में नवप्रवर्तनशील बदलावों को लाने वाला सुधारात्मक कदम है। छात्र इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर इस नई नीति के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता प्राप्त कर सकते है। इसलिए डूसू ने इस बैठक का आयोजन किया, जिससे छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

जीसीबी/आरएचए

Created On :   22 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story