'शाह जादा' के बाद अब राहुल का 'अजीत शौर्य गाथा' पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर पर बड़ा खुलासा करने के बाद अब "द वायर" ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोवाल के बेटे शौर्य डोवाल पर भी बड़ा खुलासा किया है। द वायर ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि अजित डोवाल के बेट शौर्य की ऑर्गनाइजेशन "इंडिया फाउंडेशन" ने 2014 के बाद से जबरदस्त प्रोग्रेस की है। इतना ही नहीं शौर्य की फाउंडेशन में 4 सेंट्रल मिनिस्टर भी अहम पोस्ट पर हैं। द वायर की नई रिपोर्ट के आने के बाद कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने भी हमला किया है।
द वायर की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि "अजित डोवाल के बेटे शौर्य डोवाल की ऑर्गनाइजेशन "इंडिया फाउंडेशन" 2009 से काम कर रहा था, लेकिन 2014 के बाद से इसकी एक्टिविटीज़ में तेजी आई है और इसने जबरदस्त ग्रोथ की है।" रिपोर्ट में कहा गया है, पहले ये ऑर्गनाइजेशन केरल में कट्टरवादी इस्लाम और आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन जैसे इशूज़ पर काम करता था, लेकिन आज ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां देश-विदेश के बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट, सेंट्रल मिनिस्टर्स और आला अफसरों से मिलते-जुलते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि "इंडिया फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शौर्य डोवाल एक फाइनेंशियल फर्म "जेमिनी फाइनेंशियल सर्विसेस" भी चलाते हैं, जिसका काम एशियाई कंट्रीज़ और दूसरे देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच लेनदेन करना है।"
इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि शौर्य डोवाल के इंडिया फाउंडेश में 4 सेंट्रल मिनिस्टर्स अहम पोस्ट पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में लिखा है कि, "इंडिया फाउंडेशन को शौर्य डोवाल और बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी राम माधव मिलकर चलाते हैं, लेकिन इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु के साथ-साथ मिनिस्टर ऑफ स्टेट, सिविल एविएशन जयंत सिन्हा और मिनिस्टर ऑफ स्टेट, एक्सटर्नल अफेयर्स एमजे अकबर का नाम भी शामिल है।"
सबसे ताकतवर "थिंक टैंक"
द वायर ने इस रिपोर्ट में इंडिया फाउंडेशन को सबसे ताकतवर थिंक टैंक बताया है। रिपोर्ट का कहना है कि, जिस ऑर्गनाइजेशन को संघ परिवार से आए ताकतवर बीजेपी नेता और पीएमओ पर पकड़ रखने वाले व्यक्ति का बेटा चलाते हों, उससे ज्यादा ताकतवर थिंक टैंक और क्या हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऑर्गनाइजेशन अब तक कई कार्यक्रम कर चुका है, जिसमें पॉलिसी मेकर्स की मौजूदगी रहती है, जिसकी बदौलत ये कार्यक्रम न सिर्फ सफल होते हैं, बल्कि इन्हें कई गवर्नमेंट और प्राइवेट कंपनियों से स्पॉन्सरशिप भी मिलती है।
सिर्फ रिसर्च सेंटर नहीं है इंडिया फाउंडेशन
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि "इंडिया फाउंडेशन अपने आपको ऑफिशियली एक रिसर्च सेंटर बताता है, जो इंडियन पॉलिटिक्स के इशूज़ और चैलेंजेस को स्टडी करता है, लेकिन एक इंटरव्यू में खुद शौर्य डोवाल ने इस बात को एक्सेप्ट किया था कि इंडिया फाउंडेशन पॉलिसी मेकिंग के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर बीजेपी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करता है।" रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस बारे में सेंट्रल मिनिस्टर्स और पीएमओ से भी सवाल पूछा गया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
राहुल ने किया हमला
द वायर की नई रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने खास अंदाज में हमला बोला है। जिस तरह से अमित शाह के बेट जय शाह के बारे में खुलासा होने के बाद राहुल ने उन्हें "शाहजादा" बताया था, वैसे ही राहुल ने अब "शौर्य गाथा" का इस्तेमाल किया है। राहुल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, "शाह-जादा की अपार सफलता के बाद भाजपा की नई पेशकश- अजित शौर्य गाथा"।
Created On :   4 Nov 2017 10:43 AM IST