सिद्धू को जन्मदिन पर प्रशंसकों से मिलीं बधाइयां

Congratulations to Sidhu on his birthday
सिद्धू को जन्मदिन पर प्रशंसकों से मिलीं बधाइयां
सिद्धू को जन्मदिन पर प्रशंसकों से मिलीं बधाइयां
हाईलाइट
  • सिद्धू को जन्मदिन पर प्रशंसकों से मिलीं बधाइयां

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर जहां एक तरफ लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं, वहीं दूसरी तरफ आने वाले समय में उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर देखने की भी इच्छा जताई।

राजनीति में आने से पहले सिद्धू का क्रिकेट में 19 साल पुराना शानदार सफर रहा है और वह बड़े पैमाने पर सिक्सर सिद्धू के नाम से भी जाने जाते रहे हैं।

उनके प्रशंसक रहे रॉब मूडी ने ट्वीट करते हुए कहा, पंजाब के शेर को जन्मदिन की बधाई- नवजोत सिक्सर सिद्धू।

उन्होंने आगे लिखा, यहां वह अपने कुछ चकाचौंध वाले सिक्सर से शेन वॉर्न को विचलित कर रहे हैं।

राजनीति में भी उनके प्रशंसकों ने उन्हें एक सफल करियर की बधाई दी।

सिद्धू के फेसबुक पेज जीतेगा पंजाब पर उनके एक प्रशंसक हरप्रीत एस. चावला ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो सिद्धू साहेब जी। ऐसे ही गजब के बने रहेंगे, तो आपका लक्ष्य आपसे अधिक दूर नहीं होगा। पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आपकी सफलता के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूं। आपको प्यार।

जगजीत सिंह भट लिखते हैं, पर जे सीएम बनना ता कांग्रेस छड्ड दे।

एएसएन/एसजीके

Created On :   20 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story