दूसरी पार्टियों के लिए चियर लीडर्स का काम कर रही है कांग्रेस : बीजेपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा और विभिन्न राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी की हार पर जश्न मनाने वाली कांग्रेस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी की हार पर खुश हो रही है और अपने प्रदर्शन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है, जबकि उन्हें भारतीय राजनीति में अपनी स्थिति को लेकर चिंता करने की जरूरत है।
संबित पात्रा ने कहा है, "कांग्रेस आज दूसरी पार्टियों के लिए चियर लीडिंग और ताली बजाने का काम कर रही है। कांग्रेस खुद राजनीति के मध्य और धूरी में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में कांग्रेस को ज्यादा आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।"
Congress aaj dusri parties ke liye cheer leading aur taali bajaane ka kaam kar rahi hai. Congress khud politics ke madhya mein aur dhuri mein nazar nahi aa rahi hai. Aise mein, congress ko zyada introspect karna chahiye: Sambit Patra, BJP on #BypollResults2018 pic.twitter.com/M0r4Mwlg7Z
— ANI (@ANI) May 31, 2018
गौरतलब है कि तीन राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इन उपचुनावों में बीजेपी को बड़ी हार हाथ लगी है। जहां 4 लोकसभा सीटों में बीजेपी महज 1 पर जीत दर्ज कर सकी है। वहीं 10 विधानसभा सीटों में भी बीजेपी के हाथ 1 सीट लगी है। हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन भी इन उपचुनावों में कुछ खास नहीं रहा है। उसे विधानसभा उपचुनावों में महज 3 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है और चार लोकसभा सीटों के उपचुनाव में उसके हाथ खाली रह गए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस नेता इन उपचुनावों को अपनी जीत बता रहे हैं। अन्य दलों के उम्मीदवारों द्वारा बीजेपी के प्रत्याशियों की हार पर कांग्रेस नेता पीएम मोदी पर लगातार निशाने भी साध रहे हैं।
Created On :   31 May 2018 7:55 PM IST