कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत, बनेगी गठबंधन सरकार- कपिल सिब्बल

कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत, बनेगी गठबंधन सरकार- कपिल सिब्बल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का मानना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिल सकेगा, इसलिए पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए गठबंधन करना ही पड़ेगा। सिब्बल ने ये भी दावा किया कि बीजेपी 160 सीटों से भी कम पर सिमट जाएगी।

सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत की 272 सीटें मिलती हैं तो राहुल गांधी को निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए, पार्टी में वो अकेले ही निर्विवाद नेता हैं, लेकिन यदि कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को बहुमत मिलता है तो गठबंधन पर विचार करने के बाद ही अगले प्रधानमंत्री का चयन किया जाएगा।

कांग्रेस नेता सिब्बल ने कहा कि हम अपनी दम पर 272 सीट तक नहीं पहुंच पाएंगे, हालांकि ये हास्यासपद है कि मैं इस तरह की बात कह रहा हूं। यूपीए की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनेगी, उत्तर प्रेदश की विपक्षी पार्टियों को भी गठबंधन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन हमेशा की तरह निर्विवाद होगा।

मनमोहन ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के कार्यकाल को युवा किसान और कारोबारियों बेहद खराब बताया है। मनमोहन ने कहा एनडीए सरकार ने सभी मोर्चों पर नाकामयाबी ही दिखाई हैं। भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ राष्ट्रवाद का मुद्दा है।

 

 

 

 

Created On :   5 May 2019 3:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story