मिलिंद देवड़ा ने कहा- अंदरूनी कलह से मुंबई में कांग्रेस का जनाधार खतरे में
- कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की मुंबई इकाई को लेकर जताई चिंता
- मिलिंद देवड़ा एक के बाद एक किए कई ट्वीट
- मिलिंद ने कहा
- मौजूदा स्थिति आगे भी पार्टी में बनी रही तो राजनीति से बना लेंगे दूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के प्रति चिंता जाहिर की है। देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी की मुबंई इकाई के हालात पर एक बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, पार्टी में इस समय जो स्थिति बनी हुई है वह ठीक नहीं है। पार्टी के सीनियर लीडर को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। गुटबाजी को पार्टी से दूर रखा जाए। देवड़ा ने कहा, वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे और यदि मौजूदा स्थिति कायम रही तो वह राजनीति में नहीं रहना चाहेंगे। अपने ट्वीट में देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस की मुंबई इकाई गुटबाजी का मैदान नहीं बन सकती। जहां पार्टी के एक नेता को दूसरे नेता से लड़वाया जाए।
While I do not intend to discuss internal party affairs in public, remarks made in a recent interview have forced me to repeat my strong commitment towards the need for the Mumbai Congress to remain a symbol of Mumbai’s diversity and to strengthen its social fabric.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
कांग्रेस नेता देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं इस बात से निराश हूं कि पार्टी में क्या हो रहा है - और पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने रुख से अवगत है। हालांकि, मुझे हमारे केंद्रीय नेतृत्व और हमारी पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है। खासकर मुंबई में, जहां कांग्रेस का जन्म हुआ।
I"m disappointed with what is happening - and the party is aware of my stance on fighting the Lok Sabha elections. However, I have full faith in our central leadership and its commitment to our party"s ideology and principles. Especially in Mumbai, where the Congress was born.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
हालांकि पार्टी के अंदर की बातों को सार्वजनिक करने की मेरी कोई मंशा नहीं है, लेकिन हाल के एक इंटरव्यू में की गई टिप्पणी ने मुझे मुंबई की विविधता का प्रतीक बने रहने और अपने सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए मुंबई कांग्रेस की आवश्यकता के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए मजबूर किया। देवड़ा ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में लोगों को साथ लाने की जरूरत है।
While I do not intend to discuss internal party affairs in public, remarks made in a recent interview have forced me to repeat my strong commitment towards the need for the Mumbai Congress to remain a symbol of Mumbai’s diversity and to strengthen its social fabric.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
Created On :   6 Feb 2019 8:35 AM IST