राहुल का मोदी पर तंज: NEET-JEE पर चर्चा चाहते थे छात्र, खिलौने पर चर्चा कर गए PM मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात में खिलौनों की चर्चा करने पर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "JEE-NEET के उम्मीदवार पीएम "परीक्षा पर चर्चा" चर्चा चाहते थे, लेकिन पीएम ने "खिलौने पर चर्चा" करके चले गए।
JEE-NEET aspirants wanted the PM do ‘Pariksha Pe Charcha’ but the PM did ‘Khilone Pe Charcha’.#Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2020
राहुल गांधी ने मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर ऐसे समय घेरा है जब कोरोना संकट के बीच JEE-NEET की परीक्षा कराये जाने का विरोध किया जा रहा है। दरअसल,मन की बात कार्यक्रम के 68 वें एपिसोड में मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खिलौनों को पर बात कही। पीएम ने कहा, "मैं मन की बात सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई मांग सुनने को मिले। खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं। खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ते भी हैं।
Created On :   30 Aug 2020 1:56 PM IST