कांग्रेस नेता ने पीएम की तुलना आतंकी से की, कहा- 'लोगों को डरा रहे मोदी'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक विजया शांति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकवादी से की है। विजया शांति ने शनिवार को तेलंगाना के शमशाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि, पीएम लोगों से प्यार करने के बजाय उन्हें डरा रहे हैं। विजया शांति ने ये बातें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच शेयर करते हुए कही।
Vijaya Shanti, Congress in Shamshabad, Telangana: Everyone is scared that at what moment Modi will shoot the bomb. He looks like a terrorist. Instead of loving people, he is scaring people. It"s not the way how a PM should be. pic.twitter.com/1pDEvYHXH8
— ANI (@ANI) March 9, 2019
विजया शांति ने शमशाबाद में राहुल गांधी के भाषण से पहले ये टिप्पणियां की। विजया ने कहा, हर कोई डर रहा है कि किसी भी वक्त पीएम मोदी बम फोड़ देंगे। वह एक आतंकवादी की तरह दिखते हैं। लोगों से प्यार करने के बजाय, वह लोगों को डरा रहे हैं। विजया शांति ने कहा, वो अगले पांच साल में उसी तरह शासन करना चाहते हैं, लेकिन लोग उन्हें अवसर नहीं देंगे। बीजेपी से हर कोई डरा हुआ है। मोदी जी पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ देंगे। उन्होंने कहा, चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी लागू करना, बैंकों में रखा काला धन और पुलवामा आतंकी हमला, सभी मुद्दे पर वह लोगों को डरा रहे हैं। विजया शांति ने कहा, आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच का मुकाबला है। राहुल लोकतंत्रिक व्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई और लोगों को परेशान किया गया।
संविधान को खत्म करना चाहते हैं पीएम:राहुल गांधी
आपको बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, लोकसभा में टीआरएस के सांसद मोदी जी की मदद करते हैं। नोटबंदी से रोजगार खत्म हो गए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री इसे अच्छा कदम बताते हैं। राहुल ने ये भी कहा, मोदी देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी ही देश के संविधान और आपकी आवाज की रक्षा कर सकती है।
Created On :   10 March 2019 12:07 PM IST