कांग्रेस नेता ने पीएम की तुलना आतंकी से की, कहा- 'लोगों को डरा रहे मोदी'

कांग्रेस नेता ने पीएम की तुलना आतंकी से की, कहा- 'लोगों को डरा रहे मोदी'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक विजया शांति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकवादी से की है। विजया शांति ने शनिवार को तेलंगाना के शमशाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि, पीएम लोगों से प्यार करने के बजाय उन्हें डरा रहे हैं। विजया शांति ने ये बातें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच शेयर करते हुए कही। 

 

 

विजया शांति ने शमशाबाद में राहुल गांधी के भाषण से पहले ये टिप्पणियां की। विजया ने कहा, हर कोई डर रहा है कि किसी भी वक्त पीएम मोदी बम फोड़ देंगे। वह एक आतंकवादी की तरह दिखते हैं। लोगों से प्यार करने के बजाय, वह लोगों को डरा रहे हैं। विजया शांति ने कहा, वो अगले पांच साल में उसी तरह शासन करना चाहते हैं, लेकिन लोग उन्हें अवसर नहीं देंगे। बीजेपी से हर कोई डरा हुआ है। मोदी जी पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ देंगे। उन्होंने कहा, चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी लागू करना, बैंकों में रखा काला धन और पुलवामा आतंकी हमला, सभी मुद्दे पर वह लोगों को डरा रहे हैं। विजया शांति ने कहा, आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच का मुकाबला है। राहुल लोकतंत्रिक व्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई और लोगों को परेशान किया गया।

Created On :   10 March 2019 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story