रेणुका की हंसी पर मोदी का बयान, राज्यसभा में कांग्रेस बोली- माफी मांगें PM

Congress protests in Rajya Sabha against Modis remark on Renuka Chowdhury
रेणुका की हंसी पर मोदी का बयान, राज्यसभा में कांग्रेस बोली- माफी मांगें PM
रेणुका की हंसी पर मोदी का बयान, राज्यसभा में कांग्रेस बोली- माफी मांगें PM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर दिए गए बयान का मामले पर अब विवाद खड़ा हो गया है। पीएम मोदी की इस बयान पर गुरुवार को कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस पर पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग भी की है। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बता दें कि बुधवार को जब पीएम राज्यसभा में बोल रहे थे, तो रेणुका चौधरी जमकर हंस रही थी। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें रोका तो पीएम ने कहा कि "उन्हें मत रोकें, रामायण सीरियल के बाद आज पहली बार ऐसी हंसी सुन रहा हूं।"

पीएम का बयान शर्मनाक है : रेणुका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा कि "पीएम ने मुझपर निजी हमला बोला है, वैसे भी आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं? मैं इसका उत्तर देकर उतना गिरना नहीं चाहती हूं। किसी महिला के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है।" उन्होंने आगे कहा कि "मोदी सरकार के मंत्री किरन रिजिजू ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो आपत्तिजनक है। ये लोग बेटी बचाओ, महिलाओं के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ये तरीका है इनके सम्मान का? मैं दो लड़कियों की मां हूं, किसी की पत्नी हूं और उन्होंने मेरी तुलना शूर्पणखा राक्षसी की है। जो बेहद शर्मनाक है।"

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दे रहे थे। पीएम बोल रहे थे कि "कांग्रेस आधार को भी अपना बताती है, लेकिन 7 जुलाई 1998 तब के गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आधार के बारे में कहा था।" तभी कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगी। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि "आपको क्या हो गया है? अगर आपको समस्या है तो डॉक्टर के पास जाइए।" इस बीच मुस्कुराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "सभापति जी, रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।"

Created On :   8 Feb 2018 1:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story