- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress releases list of three names for LokSabha Elections 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर से संघवी, राजनाथ के खिलाफ आध्यात्मिक गुरु प्रमोद कृष्णन, कांग्रेस ने जारी किए 3 नाम

हाईलाइट
- यूपी के कैसरगंज से विनय कुमार पांडे मैदान में
- गठबंधन ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को दिया है टिकट
- सिंधी समुदाय से हैं पूनम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को तीन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ कांग्रस ने आचार्य प्रमोद कृष्णन को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पार्टी ने पंकज संघवी को टिकट दिया है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से विनय कुमार पांडे को टिकट मिला है। बता दें लखनऊ से सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को टिकट दिया है, वो सिंधी समुदाय से आती हैं।
Congress releases list of three names for #LokSabhaElections2019 , Acharya Pramod Krishnam to contest from Lucknow,Vinay Kumar Pandey from Kaiserganj(UP) and Pankaj Sanghvi from Indore(Madhya Pradesh)
— ANI (@ANI) April 16, 2019
[removed][removed]
LISTLO
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस को आतंकवाद से लड़ना ना सिखाए भाजपा : अहमद पटेल
दैनिक भास्कर हिंदी: नलगोंडा में भिड़े टीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ता, कई मकान और मोटरसाइकिलें ध्वस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस में फिर गुटबाजी : संबोधित करने आईं उम्मीदवार राणा की आंखें छलकीं- हंगामा देख उल्टे पांव लौटीं
दैनिक भास्कर हिंदी: मुनगंटीवार ने कहा- पहले कांग्रेस शासित राज्यों में लागू करो न्याय
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 यूपी - 3 एमपी और 6 नाम हरियाणा से