ग्राहकों को अभी तक बढ़ती ईंधन की कीमतों से कोई राहत नहीं मिली है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 84.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 74.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले 3 सितंबर को भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 0.68 रुपये की वृद्धि हुई थी। पिछले 10 दिनों में भोपाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9 पैसे से लेकर 68 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।