UP : मंत्री ने कहा- बच्चा स्कूल नहीं गया तो माता-पिता को भेजेंगे जेल

controversial statement of minister om prakash rajbhar in balia
UP : मंत्री ने कहा- बच्चा स्कूल नहीं गया तो माता-पिता को भेजेंगे जेल
UP : मंत्री ने कहा- बच्चा स्कूल नहीं गया तो माता-पिता को भेजेंगे जेल

डिजिटल डेस्क, बलिया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि जो गरीब बच्चा स्कूल नहीं जाएगा, उसके माता पिता को पांच दिनों तक जेल में बंद कर दिया जाएगा। ओम प्रकाश बलिया के रसड़ा तहसील के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।

गांधी मैदान में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि जिस सामाजिक आंदोलन की शुरुआत उन्होंने 15 साल पहले की थी, वह आज एक जनांदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के लोगों ने अपने हक के लिए पार्टी के आंदोलन को और आगे बढ़ाया है। ये कार्यकर्ताओं की देन है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पिछड़ों को हक दिलाने के लिए पांच नवम्बर को सभी लखनऊ पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने कहा, जो गरीब बच्चा स्कूल नहीं जाएगा, उसके माता-पिता को पांच दिन जेल में रखूंगा। उसे भोजन-पानी भी नहीं दूंगा।" 

ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि वे पूर्वांचल राज्य बनवा के रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविन्द राजभर ने पांच नवम्बर के कार्यक्रम की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया।

Created On :   7 Oct 2017 6:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story