Corona effect: अगस्त में जीएसटी संग्रह 12 फीसदी घटकर 86,449 करोड़ रहा

Corona effect: Finance Ministry Released Figures Ff Gst Revenue Collection For The August Month
Corona effect: अगस्त में जीएसटी संग्रह 12 फीसदी घटकर 86,449 करोड़ रहा
Corona effect: अगस्त में जीएसटी संग्रह 12 फीसदी घटकर 86,449 करोड़ रहा
हाईलाइट
  • अगस्त में कुल 86
  • 449 करोड़ रुपए GST संग्रह हुआ
  • इस साल अगस्त में 11.96 फीसदी की गिरावट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते महीने अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 86,449 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले करीब 12 फीसदी कम है। कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते आर्थिक गतिविधियां बीते महीनों के दौरान प्रभावित रहने से सरकार के कर संग्रह पर असर पड़ा है।

GST से प्राप्त राजस्व अगस्त महीने में भी एक लाख करोड़ रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहा। GST संग्रह हालांकि जून महीने में 90,000 करोड़ के आंकड़े को पार गया था, लेकिन उसके बाद यह लगातार दूसरा महीना है जब GST संग्रह 90,000 करोड़ रुपए से कम रहा है।

इस साल अगस्त में 11.96 फीसदी की गिरावट
पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में GST संग्रह में 11.96 फीसदी की गिरावट रही है। हालांकि कोरोना काल में अप्रैल और मई के मुकाबले GST संग्रह अधिक हुआ है। GST संग्रह में लगातार दूसरे महीने हुई गिरावट के संबंध में वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त महीने में GST राजस्व पिछले साल के इसी महीने के संग्रह का 88 फीसदी है। मालूम हो कि जिन कर दाताओं का कारोबार बार 5 करोड़ रुपए से कम है उनको सितंबर तक रिटर्न फाइल करने में छूट दी गई है।

अगस्त में कुल 86,449 करोड़ रुपए GST संग्रह हुआ
आधिकारिक बयान के अनुसार, बीते महीने कुल 86,449 करोड़ रुपए GST संग्रह हुआ, जिसमें से CGST 15,906 करोड़ रुपए और SGST 21,064 करोड़ रुपए है। वहीं, IGST संग्रह 42,262 करोड़ रुपए (जिसमें 19,179 करोड़ रुपए आयात से संग्रहित कर शामिल है) रहा और उपकर संग्रह 7,215 करोड़ रुपए (जिसमें 673 करोड़ रुपए आयात से संग्रहित कर शामिल है) हुआ।

सरकार ने नियमित भुगतान के तौर पर IGST से 18,216 करोड़ रुपए का भुगतान CGST में और 14,650 करोड़ रुपए SGST में किया। नियमित भुगतान के बाद अगस्त महीने में केंद्र सरकार को CGST के लिए कुल राजस्व 34,122 करोड़ रुपए और राज्य सरकार को SGST के लिए 35,714 करोड़ प्राप्त हुआ।

Created On :   1 Sep 2020 8:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story