Corona Virus in Gujarat: अगर काबू नहीं पाया गया तो 31 मई तक अहमदाबाद में होंगे कोरोना के 8 लाख से ज्यादा केस

Corona virus in gujarat municipal commissioner vijay nehra said if situation not control 8 lakh case till 30 may in ahmedabad
Corona Virus in Gujarat: अगर काबू नहीं पाया गया तो 31 मई तक अहमदाबाद में होंगे कोरोना के 8 लाख से ज्यादा केस
Corona Virus in Gujarat: अगर काबू नहीं पाया गया तो 31 मई तक अहमदाबाद में होंगे कोरोना के 8 लाख से ज्यादा केस

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। देश में नोवल कोरोना वायरस (Novel Corona Virus) से गुजरात (Gujarat) काफी प्रभावित है। प्रदेश में अबतक 2500 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या अहमदाबाद (Ahmedabad) में है। शहर के नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा (Vijay Nehra) के अनुसार अगर हालात काबू नहीं हुए तो 31 मई तक 8 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आएंगे।

तीन दिन में दोगुने केस
विजय नेहरा ने कहा, "अहमदाबाद में 17 अप्रैल को 600 केस थे। 20 अप्रैल को बढ़कर 1200 हो गए, यानी तीन दिन में केस दोगुने हो रहे हैं। अगर ऐसे ही रहा तो 15 मई तक 50 हजार मामले और 31 मई तक आठ लाख केस होंगे।" उन्होंने कहा कि दोगुने हो रहे मरीजों की संख्या को हमें रोकना होगा। हमारा लक्ष्य है इसे 8 दिन तक लेकर जाए। अगर हम ऐसा करनें में सफर रहे तो 15 मई तक 10 हजार केस होंगे। 

रिपोर्ट: कोरोना के कारण एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान, 25 लाख होंगे बेरोजगार

अबतक 112 लोगों की मौत
बता दें गुजरात में अबतक 2624 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। यहां 112 लोगों की मौत और 258 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य के चार शहर कोरोना हॉटस्पॉट हैं। जिसमें अहमदाबाद में 1652 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सूरत में 456, वड़ोदरा में 219 और राजकोट में 44 केस सामने आए हैं। 

Created On :   24 April 2020 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story