- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Coronabanded mother gave birth to a coronamated child
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनाबाधित मां ने दिया कोरोनामुक्त बच्चे को जन्म

हाईलाइट
- स्वस्थ है बच्चा, डॉक्टर्स और नर्स की देखभाल में
डिजिटल डेस्क, पुणे ।पुणे के ससुन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई कोरोनाबाधित महिला ने कोरोनामुक्त बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। फिलहाल उसकी देखभाल डॉक्टर और नर्स कर रहे हैं। यह जानकारी महापौर मुरलीधर मोहोल ने ट्वीटर के जरिए दी है।
पुणे के खड़की निवासी महिला में काेरोना के स्पष्ट लक्षण दिखाई दे रहे थे। वह ससुन अस्पताल में भर्ती हुईं। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की ऐसी स्थिति में उसे प्रसव पीड़ा भी होने लगी। डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर उसकी सफल प्रसूति की। महिला ने जन्म दिए हुए बच्चे का वजन साढ़े तीन किलो है। बच्चे की भी कोरोना की जांच की गई। सौभाग्यवश उसे संक्रमण नहीं हुआ है। चूंकि मां संक्रमित हैं इसलिए बच्चे को अगले कुछ दिनों तक नवजात शिशु कक्ष में रखा जाएगा। डॉक्टर और नर्स बच्चे की देखभाल कर रहे हैं।
पुणे जिले मएँ मरीजों की संख्या 719
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे तक पुणे जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ां 719 तक पहंुच चुका था। उनमंे से पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में 612, पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका क्षेत्र में 57, और ग्रामीण क्षेत्र में 50 मरीजों का समावेश हैं। जिले में अब तक कुल 50 मरीजों की माैत हुई हैं। जबकि 76 मरीजों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज भी दिया जा चुका हैं। रोजाना बढ़ रहे मरीजों को देख पुणे तथा पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्रों में कड़ा कर्फ्यू लागू किया गया है। अत्यावश्यक सेवाअों में समाविष्ट सब्जी, फल, किराना दूकान, दूध तथा दुग्धजन्य पदार्थों तथा मेडिकल दूकानें सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रखने के लिए मंजूरी दी गई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले की जांच CID करेगा, सीएम ठाकरे ने लिया फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग : सरकार ने सीआईडी को सौंपी जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: 20 अप्रैल के बाद शर्तों के बाद शुरु होगी व्यवसायिक गतिविधिया: सीएम ठाकरे
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, कोरोना पाजिटिव की संख्या3648 तक पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 20 अप्रैल से शुरु होगी कपास खरीदी