- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Coronavirus in India Live News Updates Health Ministry Total Corona Positive Cases and deaths in India
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus India: देश में 24 घंटे में 6535 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार
हाईलाइट
- भारत में कोरोना से कुल 1,45,380 लोग हुए संक्रमित
- अब तक 60,490 मरीज हुए ठीक, 4167 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कोहराम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों की रिपोर्ट देखी जाए तो यहां हर दिन 5 से 6 हजार लोग वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और 100 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। भारत में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 45 हजार से ज्यादा हो गए हैं।
24 घंटे में 6535 नए मामले
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6535 नए मामले सामने आए हैं और 146 की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 हो गई है। अब तक 60 हजार 490 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि, 4167 लोगों की मौत हुई है। वहीं 80 हजार 722 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।
Spike of 6,535 new COVID19 cases and 146 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,45,380 including 80,722 active cases, 60,490 cured/discharged and 4167 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/LNmlTd8t1n
— ANI (@ANI) May 26, 2020
मप्र: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कई कर्मचारी हुए बीमार, ड्यूटी के दौरान ही आने लगे चक्कर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना मुक्त राज्यों की संख्या घटकर दो रह गई है। अंडमान एवं निकोबार और मिजोरम ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के फिलहाल कोई मरीज नहीं हैं।
- असम में कोरोना के 156 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की तादाद 548 तक पहुंच गई है।
9 new cases of #COVID19 reported from Barpeta today; the total number of positive cases in the state now stands at 548: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/pDEcleZlIu
— ANI (@ANI) May 26, 2020
- ओडिशा में 79 नए मरीजों के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 1517 हो गए हैं।
With 79 new COVID19 positive cases reported today, the total tally of positive cases in the state rises to 1517: Odisha Health Department pic.twitter.com/t2i6JXy68s
— ANI (@ANI) May 26, 2020
- राजस्थान में कोरोना के 76 नए केस सामने आए, इसी के साथ राज्य में कुल मामले 7376 हो गए हैं।
76 new COVID19 positive cases reported in the state today; the total number of positive cases in the state now stands at 7376: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/05sK5uxbCg
— ANI (@ANI) May 26, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह तक अकेले महाराष्ट्र में 52,667 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 15, 786 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक यहां 1695 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना के 17,082 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 8731 लोग स्वस्थ हो गए हैं। यहां 118 लोगों की अब तक मौत हो गई है। इस बीच गुजरात में कोरोना संक्रमण की संख्या 14,460 पहुंच गई है, जबकि 6,636 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 888 लोंगो की अब तक मौत हो गई है।
दिल्ली में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार सुबह तक दिल्ली में 14,053 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 6,771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 3,110 हो गई है, जबकि 1,896 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। यहां 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है ।
- अरुणाचल प्रदेश में अब तक 2 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- बिहार में मंगलवार सुबह तक 2,730 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके थे, जिनमें से 794 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 13 लोगों की अब तक मौत हुई है।
- चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 238 हो गया है, जिनमें से 186 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां तीन की मौत हुई है।
- छत्तीसगढ़ में 291 मामले सामने आए हैं, 72 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है ।
- दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ दो मामले दर्ज किए गए हैं।
- गोवा में मंगलवार सुबह तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 67 हो गई थी, जिनमें से 19 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
- हरियाणा में 1,184 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 765 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 16 लोगों की मौत हुई है।
- हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 233 मामले सामने आए हैं, जबकि 67 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 5 लोगों की मौत हुई है।
- जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार सुबह तक 1,668 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 809 स्वस्थ हो चुके हैं । यहां 23 लोगों की मौत हुई है।
- झारखंड में 377 मामले सामने आए हैं। 148 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है।
- कर्नाटक में 2,182 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 705 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। लेकिन यहां 44 लोगों की मौत हुई है।
- केरल में 896 कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 532 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां पांच की मौत हुई है।
- लद्दाख में 52 मामले सामने आए 43 को डिस्चार्ज किया गया।
- मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 6,859 हो गया है। 3,571 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 300 लोगों की मौत हुई है।
- मणिपुर में 39 मामले सामने आए जिनमें से 4 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
- मेघालय में 14 मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। नागालैंड में 3 मामले सामने आए हैं।
- पुडुचेरी में 41 मामले दर्ज किए गए, जबकि 12 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
- पंजाब में 2,060 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित बताए गए, जिनमें से 1898 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 40 लोगों की मौत हुई है।
- सिक्किम में अब तक सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है।
- तेलंगाना में अब तक कोरोना के 1,920 मामले सामने आए हैं, 1164 को डिस्चार्ज किया गया । यहां 56 की मौत हुई है।
- त्रिपुरा में अब तक 194 मामले दर्ज किए गए हैं, 165 को डिस्चार्ज किया गया।
- उत्तराखंड में 349 मामले सामने आए हैं, 58 को डिस्चार्ज किया गया। यहां तीन की मौत हुई है।
- उत्तर प्रदेश में 6,532 मामले सामने आए हैं। 3,581 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां 165 लोगों की मौत हुई है।
- पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह तक 3,816 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे जिनमें से 1414 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है, जबकि 278 लोगों की यहां मौत हुई है।
टैगोर के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दी श्रद्धांजलि: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने टैगोर को पुण्यतिथि पर किया सादर सुमिरन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय संस्कृति के उद्गाता गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और टैगोर विश्व कला व संस्कृति केन्द्र द्वारा उनके जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और एकला चलो रे गीत की प्रस्तुति कर उनका पुण्य स्मरण किया। गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि 7 अगस्त को रहती है इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार 6 अगस्त को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कथा सभागार में मनोज नायर के निर्देशन में नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नाट्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर संतोष कौशिक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एकला चलो रे गीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व टैगोर के चित्र और प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पैठिया, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन नई दिल्ली के सीनियर हेड, स्टेट इंगेजमेंट एंड ऑपरेशन डाॅ. सोवनिष कुरियाकोसे एवं मानविकी एवं उदार कला संकाय की डीन एकेडमिक डाॅ. संगीता जौहरी विषेष रूप से उपस्थित थी। सभी आमंत्रित अतिथियों ने गुरुदेव के कार्यों और विचारों पर बात की। कार्यक्रम का संचालन नाट्य विद्यालय के समन्वयक विक्रांत भट्ट ने किया। आभार डा. मौसमी परिहार ने माना।
टीकाकरण महाभियान में लगे 300 से अधिक टीके: आरएनटीयू मेंराष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आवाज़ के सहयोग से हुआ दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत एवं भारत सरकार की मंशानुरूप कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन में गैर सरकारी संगठन आवाज़ के सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय कोरोना के प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन विश्वविद्यालयीन स्टाफ सहित स्थानीय 190 लोगों को बूस्टर डोज़ लगाया गया।
टीकाकरण की शुरुआत डीन ऑफ अकेडमिक डॉ संजीव कुमार गुप्ता को डोज़ लगाकर की गई। वहीं दूसरे दिन टीकाकरण की शुरुआत डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय वैशाली के कुलाधिपति मान. डॉ वी के वर्मा को बूस्टर डोज़ लगाकर की गई। साथ प्रो वाइस चांसलर डॉ संगीता जौहरी की उपस्थिति में 125 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह एवं डॉ रेखा गुप्ता तथा पीआरओ श्री विजय प्रताप ने भी डोज़ लगवाकर अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक अविनाश चौहान तथा स्वीटी बाला ने बूस्टर डोज़ के फायदे बताए। आवाज़ के इस सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रम्हप्रकाश पेठिया ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में चिकित्सा एवं पैरामेडिकल विभाग का भी सहयोग रहा। मुख्य भूमिका दलनायिका चित्रांशी मीना, मोना लोधी, दीक्षा पटेल, अविनाश कुमार, अमित कुमार, राजू कुमार इत्यादि की रही।
क्लोजिंग बेल: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 89 अंक ऊपर, निफ्टी 17400 के नीचे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 अगस्त 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ खुला परंतु आरबीआई के द्वारा प्रमुख ब्याज दरों, रेपो रेट में 50 आधार अंक बढ़ाये जाने, इनके 2019 वर्ष के स्तर तक आ जाने तथा चीन के द्वारा ताइवान की वायु सीमा के अतिक्रमण के समाचारों के कारण तेजी टिक नहीं पाई एवं उतार- चढ़ाव के सत्र में अंत में बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ।
इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.13 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.50 अंक यानी कि 0.09% की बढ़त के साथ 17,397.50 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 165.05 अंक बढ़कर 37920.60 पर सत्र की समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में 26 हरे रंग में रहे। इंडिया विक्स 1.77 प्रतिशत गिर 18.92 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में पावर, ऑटो सूचकांक प्रत्येक 1 प्रतिशत से अधिक गिरे जबकि फाइनेंसियल तथा ऑटो में खरीदारी दिखी।निफ्टी के शेयरों में अल्ट्राटेक, श्रीसीमेंट, यूपीएल, पावर ग्रिड में सर्वाधिक लाभ रहा जबकि हिंडाल्को, ब्रिटानिया, एमएंडएम, आयशर मोटर, रिलायंस में सबसे अधिक हानि रही।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने डोजी कैंडल स्टिक प्रारूप बनाया है जो खरीदार एवं बिकवाल, दोनों के मध्य अनिर्णय की मनोस्थिति दर्शाता है।निफ्टी ने 17500 के मनोवैज्ञानिक स्तर तथा फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर अवरोध का सामना किया है, अगली तेजी की तीव्र चाल के लिए इन स्तरों को पार करना अत्यंत आवश्यक है। निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज तथा सुपर ट्रेंड स्तर के ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है जो और भी तेजी के लिए शक्तिकारक है।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ो में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 17600 पर है जबकि पुट में यह 17000 पर है। मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं जो निफ्टी में शक्ति का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 17100 है जबकि 17500 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37500 तथा अवरोध 38500 है। कुलमिला कर ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दिख सकती है।
17500 के ऊपर ही नई बड़ी खरीदारी दिख सकती है।चीन एवं ताइवान के मध्य भूराजनीतिक तनाव पर निकट की दृष्टि रखे एवं अपने खरीदारी तथा बिकवाली में इसको महत्व दें। अभी तक मार्केट ब्याज दर वृद्धि एवं चीन ताइवान तनाव जैसी नकारात्मक समाचारों को भी पचा ले रहा है परंतु कोई बड़ा नकारात्मक समाचार बिकवाली ला सकता है। अपने सौदों में कड़ा स्टॉप लॉस रखें।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: भारत में जुलाई की शुरुआत तक 6 से 21 लाख पहुंच सकती है संक्रमितों की संख्या
दैनिक भास्कर हिंदी: सोनिया गांधी के साथ विपक्ष की बैठक, सपा-बपसा और आप ने बनाई दूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown: घरेलू उड़ान सेवा शुरू, WHO ने कहा- एक मीटर की दूरी जरूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: Flight operations: दो महीने बाद फिर शुरू हुआ हवाई सफर, दिल्ली एयरपोर्ट से 82 उड़ानें रद्द, यात्री परेशान
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल के मुख्यमंत्री का गृहनगर कोरोनावायरस हॉटस्पॉट घोषित