- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Coronavirus in India Live Updates Total Positive Cases deaths in India COVID19 Crisis India live News
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में बढ़ा कोरोना का कोहराम, 1.73 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 4971 की मौत
हाईलाइट
- भारत में बढ़ा कोरोना वायरस का कोहराम
- 24 घंटे में सामने आए 7964 नए केस, 265 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कोहराम लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7964 नए मरीज पाए गए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 1 लाख 73 हजार 763 तक पहुंच गया है। अब तक 82 हजार 370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 4971 लोगों की मौत हुई है। अभी भी 86 हजार 422 लोग महामारी की चपेट में हैं जिनका इलाज जारी है।
Highest spike of 7,964 new #COVID19 cases and 265 deaths in the last 24 hours in India. Total number of cases in the country now at 1,73,763 including 86422 active cases, 82370 cured/discharged/migrated and 4971 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/990tyBfGPe
— ANI (@ANI) May 30, 2020
पिछले पांच दिनों (सोमवार से शुक्रवार तक) में 839 लोगों की मौत, 33 हजार 931 लोग हुए संक्रमित
- शुक्रवार को देश में 24 घंटों के दौरान 7466 नए मरीज मिले, 175 लोगों की मौत हुई।
- गुरुवार को 6566 नए केस और 194 मौतें हुईं।
- बुधवार को 6387 नए मरीज मिले, 170 लोगों ने जान गंवाई।
- मंगलवार को 24 घंटे में 6535 नए मामले सामने आए, 146 की मौत हुई।
- सोमवार को देश में 6977 नए मरीज पाए गए, 154 लोगों की मौत हुई।
Corona World: अमेरिका में 24 घंटे में 1225 की मौत, दुनियाभर में 3 लाख 66 हजार से ज्यादा की जान गई
ओडिशा में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,819 हो गई है। 833 एक्टिव केस हैं।
ओडिशा में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,819 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 833 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग #COVID19 pic.twitter.com/DACpcwFp48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
राजस्थान में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,414 हो गई है। राज्य में शनिवार को 1 मौत के बाद कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 185 हो गया है।
49 new #COVID19 positive cases have been reported in the state till 10:30 am today; taking the total number of cases to 8414. Death toll stands at 185 after one death was reported today: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/sbxR6sz8vN
— ANI (@ANI) May 30, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं और 1 पुलिसकर्मी की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,325 है, अब तक कोरोना से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
In last 24 hours, 114 police personnel have tested positive for #Coronavirus in Maharashtra and 1 personnel has died due to the virus. The total number of COVID-19 infected personnel is now 2,325 in the state and 26 have died so far: Maharashtra Police pic.twitter.com/WuKZ4RFoLY
— ANI (@ANI) May 30, 2020
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अंडमान निकोबार द्वीप में भी अब कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। शनिवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 33 मामले दर्ज किये गये हैं।
- आंध्र प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या अब 3 हजार 436 पहुंच गई है, इसमें 1 हजार 150 सक्रिय मामले हैं। वहीं 2 हजार 226 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
- अरुणाचल प्रदेश में कुल तीन मरीज सामने आए हैं, इनमें से 2 एक्टिव केस हैं और 1 मरीज स्वस्थ हो चुका है।
- असम में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 1 हजार 24 है, जिनमें से 895 अभी भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और 125 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है।
- बिहार में कुल 3 हजार 376 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 हजार 150 अभी भी करोना संक्रमित हैं और 1 हजार 211 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां अब तक 15 लोगों की मौत हुई है।
- चंडीगढ़ में आंकड़ा 289 पहुंच चुका है, जिनमें से 96 कोरोना पॉजिटिव हैं और 189 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 4 लोगों की मौत हुई है।
- छत्तीसगढ़ में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 415 पहुंच गयी है। इनमें 314 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 30 लोगों को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां एक शख्स की मौत हुई है।
- दादर नगर हवेली से अब तक सिर्फ दो मामले सामने आए हैं।
- दिल्ली में कोरोना से संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 17 हजार 386 लोग वाायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से अभी भी 9 हजार 142 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और 7 हजार 846 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है।
- गोवा में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 89 हो गई है, जिनमें से 28 सक्रिय मामले हैं और 41 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है।
- गुजरात में यह संख्या 15 हजार 934 पहुंच चुकी है। इनमें से 6 हजार 343 सक्रिय मामले हैं और 8 हजार 611 स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। इस राज्य में अब तक 980 लोगों की मौत हो चुकी है।
- हरियाणा में आंकड़ा 1 हजार 721 पर पहुंच गया है। इनमें से 762 सक्रिय मामले हैं और 940 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 है।
- हिमाचल में यह आंकड़ा 295 पहुंच चुका है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 203 है और 87 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 5 लोगों की मौत हुई है।
- जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2 हजार 164 हो गई है, जिनमें से 1 हजार 261 सक्रिय मामले हैँ और 875 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां अब तक 28 लोगों की मौत हुई है।
- झारखंड में 511 लोग पीड़ित पाए गए हैं, जिनमें से 290 अभी भी इस बीमारी से ग्रसित हैं और 216 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 5 लोगों की मौत हुई है।
- कर्नाटक में यह आंकड़ा 2 हजार 781 पहुंच गया है, जिनमें से 1 हजार 839 सक्रिय मामले हैं और 894 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। यहां 48 लोगों की मौत हुई है।
- केरल में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1 हजार 150 हो गई है, जिनमें से 577 लोग अभी भी कोरोना से ग्रसित हैं और 565 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां अब तक 8 लोगों की मौत हुई है।
- लद्दाख में कुल 74 मामले सामने आए हैं। इनमें से 130 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और 45 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- मध्यप्रदेश में यह संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां 7 हजार 645 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 3 हजार 42 है और 4 हजार 269 लोग स्वस्थ हुए हैं। यहां 334 लोगों की मौत हुई है।
- महाराष्ट्र में कोरोना से प्रभावितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। 62 हजार 228 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 33 हजार 133 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यहां अब तक 26 हजार 997 लोग स्वस्थ हुए हैं और 2 हजार 98 लोगों की मौत हुई है।
- मणिपुर में 59 मामले दर्ज किए गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 51 है और 8 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। मेघालय में 27 मामले दर्ज किए गये हैं, जिनमें से 14 सक्रिय मामले हैं। यहां एक शख्स की मौत हुई है ।
- मिजोरम में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। नागालैंड में 25 मामले सामने आए, जिनमें से 25 सक्रिय मामले हैं।
- पुडुचेरी में 51 मामले सामने हैं, जिनमें से 37 सक्रिय मामले हैं और 14 लोग ठीक हुए हैं।
- पंजाब में अब तक 2 हजार 197 मामले दर्ज किए गये हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 206 है। वहीं 1 हजार 949 लोग स्वस्थ घोषित हो चुके हैं। यहां 42 लोगों की मौत हुई है।
- सिक्किम में अब तक सिर्फ एक मामला अब तक सामने आया है।
- तमिलनाडु में अब तक 20 हजार 246 मामले दर्ज किए गए है, जिनमें से 8 हजार 779 सक्रिय मामले हैं। यहां 11 हजार 313 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 154 लोगों की मौत हुई है।
- तेलंगाना में कुल 2 हजार 425 मामले सामने आए, जिनमें से 973 सक्रिय मामले हैं और 1 हजार 381 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। यहां 71 लोगों की मौत हुई है।
- त्रिपुरा में 251 मामले सामने आए हैं, इनमें से 80 एक्टिव केस हैं। वहीं 171 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
- उत्तराखंड में शनिवार सुबह तक 716 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 609 सक्रिय मामले हैं और 102 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 5 लोगों की मौत हुई है।
- उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह तक 7 हजार 284 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 2 हजार 842 लोग अभी भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं जबकि 4 हजार 244 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 198 लोगों की मौत हुई है।
- पश्चिम बंगाल में आंकड़ा 4 हजार 813 पर पहुंच चुका है, इनमें 2 हजार 736 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1 हजार 775 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। यहां 302 लोगों की मौत हुई है।
75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 किलोमीटर की बाइक रैली: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने बाइक रैली निकालकर मनाया हर घर तिरंगा अभियान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजादी के अमृत वर्ष पर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीयता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा के जागरूकता संदेश के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस यात्रा को श्री वी.डी. शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और श्रीमती मालती राय, महापौर भोपाल नगर निगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, शिक्षाविद डाॅ. अमिताभ सक्सेना एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। यह यात्रा सारनाथ कांपलेक्स, एमपी नगर से प्रारंभ होकर नेहरू नगर, भदभदा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, जहांगीराबाद, चेतक ब्रिज, होशंगाबाद रोड से होते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के परिसर पर समाप्त हुई। इस यात्रा में विश्व विद्यालय के विद्यार्थी फैकल्टी स्टॉप, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर श्री वी डी शर्मा जी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करना है। इस यात्रा से हम अपनी युवा पीढ़ी में तिरंगे के प्रति सम्मान और अधिक बढ़ा पाएंगे। यह यात्रा हमें आजादी प्रदान करने वाले वीरों के त्याग को भी बता रही है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हमें अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहराना चाहिए। वहीं महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को और भी प्रबल करता है। हमें दूसरे लोगों को भी तिरंगे के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमारा देश और हमारा समाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा। उनके कारण ही आज हम आजाद देश के नागरिक हैं।
समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रांगण में डॉ अदिति चतुर्वेदी, निदेशक आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज ने सफल यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि हमें सक्रियता और कर्मठता के साथ सभी को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ते हुए तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बताना है। वहीं डॉ विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में इन दिनों हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और देश की आजादी के अमृत अवसर पर हर किसी को शामिल किए जाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज सभी देशवासियों को देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया जी ने बाइक रैली के सभी प्रतिभागियों एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया साथ ही विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी समाज को और सशक्त बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे।
CSS Founder: A Web Design Company डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाने और मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे रहा है।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। CSS Founder एक वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी है जो कि मेक इन इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। हजारों वेबसाइट बनाने के पश्चात CSS Founder ने अपनी छाप भारत के साथ-साथ भारत के बाहर विविध ग्राहकों के साथ जुड़ी हैं जिनमें यूएई, यूएएस और यूके जैसे देश शामिल है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी क्षेत्र एवं पृष्ठभूमि तथा वित्तीय क्षमता के व्यवसायियों के लिए बहुत सुंदर वेबसाइट डिजाइनिंग को पूरा करते हैं। Css Founder एक Website Designing Company in Delhi है जो की दिल्ली एनसीआर में बहुत प्रचलित है ये कंपनी एक ही लक्ष्य पर काम कर रही है वो है हर किसी स्टार्टअप या बिज़नेस का अपना खुद का वेबसाइट हो और वो डिजिटल इंडिया में अपना योगदान दे सक।
'मेड इन इंडिया' अभियान में हिस्सा
इमरान खान कंपनी के संस्थापक हैं और इनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फॉर्म अपनी सभी विश्वासनीय सस्ती एवं विश्वसनीय व्यवसाय डिजाइनिंग के सेवाओं के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं, क्योंकि सारे जगह सालों को डिजिटल मैप पर लाएंगे। 2016 में कंपनी की स्थापना के पश्चात सी एस एस फाउंडर 'मेड इन इंडिया' वेबसाइटों के साथ अपना व्यापारिक समुदाय को पूरा करने के लिए कार्य किया है और जरूरतमंद बच्चों के लिए एवं गरीबों को मुफ्त भोजन और राशन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
CSS Founder के संस्थापक इमरान खान जी का कहना है कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग से आ रहे हैं। हम आपको एक वेबसाइट बनाने में सक्षम रूप से मदद करेंगे एवं प्रेरित करेंगे। जिससे कि आप की व्यवस्थाएं को उड़ान भरने में मदद प्रदान हो पाएगी" और आज के युग में एक व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट होना अति आवश्यक है वैश्विक स्तर पर 'मेड इन इंडिया' के सपने को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं और 'मेक इन इंडिया' के अभियान को भी प्रतिक्रियाओं के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
भलाई के लिए आगे कदम बढ़ाए
केवल इतना ही नहीं यह टीम गरीबों की भलाई के लिए भी आगे आई है जिसके अंतर्गत उन्होंने गरीब बच्चों को खाना बांटा एवं जरूरतमंदों को राशन प्रदान भी करने का लक्ष्य रखा है भोजन में राजमा, चावल, अचार, रायता, चिप्स, पारले जी बिस्किट, छोले, पूरी और उसके साथ मिठाई भी रखी है। यदि हम राशन की बात करें तो दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, नमक, मटर, चने, सोयाबीन और कुछ जरूरी मसाले भी बांटने के लिए लिस्ट में रखे हैं और यह राशन मुफ्त में बांटा जाता है और भोजन भी मुफ्त में कराया जाता है। पूरे वर्ष में 80,000 बच्चों को भोजन कराने का लक्ष्य CSS Founder द्वारा रखा गया है।
चाहते हैं डिजिटलाइजेशन को बढ़ाना
भारत के साथ-साथ यह कंपनी अमेरिका में भी अपने कदम जमाने के लिए प्रतिबंध है एवं पहले से ही यह कंपनी पर कई सारे परियोजनाओं को शुरू कर चुकी है और इसकी सटीकता बहुत गहराइयों तक पहुंच चुकी है। उसी के साथ या कंपनी कोलंबिया, रियाद, शिकागो, दुबई, अबू धाबी, जेद्दा, नॉर्वे, डेनवर, बोईस, टोरंटो, टोक्यो, शारजाह और अटलांटा जैसे आधी टॉप विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।
कंपनी द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वेबसाइट बनाने का कार्य जटिलता के साथ किया जा रहा है और यह भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से कोशिश कर रही है उसी के साथ-साथ विदेशों से भी संबंध बना रहे हैं। CSS Founder कया कहना है कि स्टार्टअप, व्यवसाय को आगे बढ़ने के साथ साथ हमें अपने योगदान देश के लिए भी देना चाहिए।
लॉ समाधान: कानूनी और लेखा समस्याओं के समाधान का एकमात्र स्थान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोर्ट-कचहरी के चक्कर कोई नहीं काटना चाहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां जनता को सही सलाह न मिलने का डर सताता है, वहीं, कानून के पचड़े में पड़ना घर बार बिकने के सामान समझा जाता है। इसी डर से आज भी ऐसा देखा जाता है की बहुत से केस रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं। लेकिन, यदि जनता के पास ऐसा कुछ हो जिस पर वह विश्वास कर सके और ठगा सा महसूस न करे, तो कैसा होगा? ऐसा होने पर न सिर्फ जनता को सही कानूनी सलाह मिलेगी, सलाह उनकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी और आसानी से मिलेगी। ऐसा ही है लॉ समाधान पोर्टल। कानूनी और लेखा सेवा प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस पोर्टल पर जनता विश्वास कर सकती है क्योंकि इसके साथ जुड़ें होंगे देश के बेहतरीन और जाने माने वकील और लेखा सेवाओं से जुड़े प्रोफेशनल।
जनता, नए कारोबारियों, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उत्तम मंच
डिजिटल इंडिया से प्रेरित नए स्टार्टअप लॉ समाधान की नींव रखी है उत्साही और अपने-अपने क्षेत्र के पारखी जोधपुर के गौरव गहलोत, वाराणसी के आयुष मणि मिश्रा और भरतपुर के प्रणव शर्मा ने। यह एक नया स्टार्टअप है जो जल्द ही सेवा देने के लिए बाजार में आ रहा है। यह कानूनी समाधान प्रदान करने में इंडस्ट्री में शीर्ष और अग्रणी वेब पोर्टल बनने की क्षमता रखता है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारत में लीगल और लेखा सेवाओं को एक डिजिटल मंच पर लाना है। यह ग्राहकों और नए कारोबारियों के लिए सबसे अच्छा मंच होगा क्योंकि ग्राहक को एक क्लिक पर लॉ समाधान द्वारा सबसे तेज, सर्वोत्तम और सस्ती सेवा प्रदान की जाएगी। यह सभी अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी सबसे अच्छा मंच होगा।
कानूनी और लेखा सलाह एक क्लिक पर
कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक से जरिए जनता को मिल पाएगी बेहतरीन वकीलों द्वारा उत्तम सलाह और वह भी बड़ी आसानी से। चाहे वह कोई उपभोक्ता शिकायत हो या कंपनी पंजीकरण कार्य, लाइसेंस और ट्रेडमार्क संबंधी कार्य या कानूनी दस्तावेज, जीएसटी, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवा या संपत्ति संबंधी मामले या साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक और आप्रवास पर सलाह आदि सेवाएं, यह पोर्टल सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।
मुफ्त संपर्क विवरण
आपके क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का विवरण संपर्क सूत्र सहित मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
समाधान ऐसा जो होगा ग्राहक के बजट में
क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के इस पोर्टल से जुड़ने पर उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का फायदा जनता को मिलेगा। और तो और यह सब ग्राहक के बजट में।
क्या है लॉ समाधान और इसकी सेवाएं कैसे ली जा सकती हैं
- यह सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवाओं के समाधान के लिए सलाह प्रदान करने का सामर्थ्य रखने वाला भारत का एकमात्र वेब पोर्टल है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सटीक, किफायती, पारदर्शी सलाह
- मुफ्त संपर्क विवरण – आपके क्षेत्र के अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का संपर्क विवरण मुफ्त उपलब्ध होगा
- लॉ समाधान का सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ता और सीए का विशाल नेटवर्क बन रहा है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लॉ समाधान से जुड़ने से इसकी विश्वसनीयता कई गुना बढ़ जाती है
- जिसे भी लीगल या लेखा सेवा संबंधित सलाह चाहिए वह कंप्यूटर या मोबाइल पर वेब पोर्टल lawsamadhan.com खोले और जो सेवा लेना चाहते हैं उसे चुने।
- आप इस पोर्टल पर एक क्लिक कर लंबे अनुभव वाली टीम से सर्वोत्तम कानूनी और वित्तीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं
- आपके तय बजट और केस के हिसाब से लॉ समाधान आपको बेस्ट अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सुझाव प्रदान करता है
- मध्यस्थता सेवाएं (एडीआर) भी प्रदान की जाती हैं
- नए कारोबार को कानूनी सलाह सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं
बॉक्स
एक क्लिक पर सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवा पर सलाह
उपभोक्ता शिकायत, कंपनी पंजीकरण, लेखा सेवाएं, लाइसेंस और ट्रेडमार्क, जीएसटी, कानूनी दस्तावेज, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवाएं, संपत्ति संबंधी मामले, साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक, आप्रवास पर सलाह आदि
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लिसेस्टर सिटी के मैनजेर ब्रेंडन रोडगर्स को था कोरोना
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में कोरोना के 192 नए मरीज, कुल 7645, अब तक 334 मौतें
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में अब तक 1.73 लाख संक्रमित और 4,980 मौतें, तुर्की को पीछे छोड़ नौवे स्थान पर पहुंचा भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश 1.51 लाख के पार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 4 हजार से ज्यादा मौतें, जानें किस राज्य में कितने मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 47 और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या 501