डॉ. हर्षवर्धन: हमने भारत को स्टेज 3 में जाने से बचाया, लॉकडाउन से कोरोना को रोकने में मिली मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि, इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अन्य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारी सरकार अच्छे तरीके से काम कर रही है। देश में कोरोना अभी तीसरे स्टेज में नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया, देशभर में अब तक साढ़े पांच लाख टेस्ट किए गए हैं। लॉकडाउन की वजह से कोरोना को रोकने में काफी मदद मिली है।
Faulty antibody test kits will be returned, irrespective of which country they were procured from, including China. We have not paid a single penny yet: Dr Harsh Vardhan during a video conference with State health ministers
— ANI (@ANI) April 24, 2020
कोरोना पर समीक्षा बैठक
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, स्वास्थ्य सचिवों और संघ शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।
आज मैंने #Covid_19 को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, स्वास्थ्य सचिवों और संघ शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर स्थिति की समीक्षा करी।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 24, 2020
इस दौरान,मंत्रालय में मेरे सहयोगी MoS श्री @AshwiniKChoubey जी भी मौजूद थे।@PMOIndia pic.twitter.com/TS8yj7OqZf
कोरोनो से लड़ाई में भारत का प्रदर्शन बेहतर
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, हमने भारत को तीसरे स्टेज या कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में जाने से बचाया है, साथ ही कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न मापदंडों पर कई देशों से बेहतर प्रदर्शन किया है। देश में जांच को मजबूत बनाया गया है। हमने पहले ही 5.5 लाख जांच पूरे कर लिए हैं। टेस्ट फ्रीक्वेंसी बढ़ने के बाद हमारे पॉजिटिव मामले नहीं बढ़ रहे हैं।
देश में लगभग साढ़े 5 लाख टेस्ट हो चुका है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद भी हमारे पॉजिटिव केस की संख्या 3-4% से ज्यादा नहीं बढ़ी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप सबके प्रयासों से हम अपने देश को तीसरे स्टेज पर जाने से बचा पाए हैं: डॉ.हर्षवर्धन pic.twitter.com/zbwB9HKfmZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020
उन्होंने कहा, पॉजिटिव मामले 4 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ रहे हैं। अगर हम स्टेज 3 में होते तो हम सभी चिंतित होते, लेकिन हम देश को बड़े स्तर पर स्टेज 3 में जाने से बचा पाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास हॉटस्पॉट से संबंधित सारी जानकारी है।
Wherever there is a need, we have also sent our senior officers to support you, they are not sent as monitors. They are there for hand-holdingcooperation so we get feedback on how to further extend help: Health Min Dr Harsh Vardhan during video conference with State health mins https://t.co/dtuqTEi6H3
— ANI (@ANI) April 24, 2020
खराब ऐंटी बॉडी टेस्ट किट वापस किए जाएंगे, चाहे किसी भी देश से आए हों
हर्षवर्धन ने खराब परीक्षण किट के मुद्दे पर कहा, हम परीक्षण किट को उनके मूल देश में वापस कर देंगे और हमने अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया है। इन किटों को हॉटस्पॉट में इस्तेमाल करने के लिए रणनीति बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि खराब एंटीबॉडी परीक्षण किट को जिस देश से आए हैं उन्हें लौटा दिया जाएगा, जिसमें चीन भी शामिल है। कोरोना से निपटने में पिछले 3.5 महीनों में देश की प्रगति को लेकर हर्षवर्धन ने कहा, 8 जनवरी को हमने अपनी पहली बैठक की और आज, कई अन्य देशों की तुलना में, कोविड-19 के खिलाफ लड़ते हुए, भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे पास पास प्रति 10 लाख की आबादी पर कम मामले हैं। हमारे पास 3 प्रतिशत की मृत्युदर है, जो कम है। मार्च में, कोरोनोवायरस के मामलों के दोगुने होने की दर 3 दिन थी। आज यह 9 दिनों के करीब है।
Created On :   24 April 2020 4:16 PM IST