राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के हौसले पस्त, कोविंद की कुंडली में है राजयोग

cross voting in presidential election
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के हौसले पस्त, कोविंद की कुंडली में है राजयोग
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के हौसले पस्त, कोविंद की कुंडली में है राजयोग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को पस्त करने की रणनीति से मैदान में उतरी कांग्रेस के तेवर अब ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल विपक्ष ने जोर-शोर से मीरा कुमार को साझा उम्मीदवार तो बना दिया, लेकिन वोटिंग वाले दिन विपक्ष के तेवर पस्त नजर आए। सोमवार को विपक्षी नेताओं के हाव-भाव और बयान बता रहे थे कि वे हारी वाली मानसिकता से लड़ाई लड़ रहे हैं। कोविंद की कुंडली केगृह-नक्षत्र भी उन्हें राजयोग मिलने के संकेत दे रहे हैं. 

हालांकि पांच लाख से ज्यादा वोटों के साथ एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद की जीत पहले से ही लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन विपक्ष ने जिस उत्साह से मीरा कुमार को मैदान में उतारा था वह वोटिंग वाले दिन नजर नहीं आया। ऊपर से कुछ जगहों पर क्रॉस वोटिंग ने भी विपक्ष को झटका देने का काम किया।

त्रिपुरा में क्रॉस वोटिंग
विपक्षी एकता की अहम साझीदार ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने त्रिपुरा में मीरा कुमार को वोट न देने का ऐलान किया। उन्हें सीपीएम को साथ लिए जाने पर ऐतराज था। त्रिपुरा टीएमसी अध्यक्ष आशीष साहा ने कहा कि दिल्ली में बैठकर सीपीएम के साथ एकजुट होकर मीरा को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए। जो सीपीएम को सपॉर्ट करेगा हम उसका साथ नहीं देंगे। हम एनडीए के कैडिंडेट को वोट करेंगे। जो सीपीएम के खिलाफ है। हमारे छह विधायक कोविंद को वोट देंगे।

एसपी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि वह और मुलायम सिंह यादव एनडीए प्रत्याशी कोविंद का समर्थन करेंगे। एक न्यूज चैनल ने बातचीत में शिवपाल ने कहा कि मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला करने से पहले हमसे राय नहीं ली गई। कोविंद एक सेक्युलर इंसान हैं। मैं और मुलायम उनका ही समर्थन करेंगे। माना जा रहा है कि शिवपाल और मुलायम समर्थक विधायक भी कोविंद के पक्ष में वोट कर सकते हैं।

विधायक करेंगे क्रॉस वोट
आम आदमी पार्टी ने मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया था, लेकिन खबरें आ रही हैं कि पंजाब विधानसभा में कुछ विधायक एनडीए उम्मीदवार कोविंद को वोट दे सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई बयान या पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। 

एनसीपी का हारा बयान 

वोटिंग के दौरान ही एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक तरह से हार मानते हुए कहा कि एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भारी मतों से जीतने वाले हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने मीरा कुमार को ही वोट दिया है।

Created On :   17 July 2017 3:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story