कमजोर दाऊद को भारत लाकर श्रेय लेना चाहती है मोदी सरकार : राज ठाकरे

Dawood Ibrahim in Talks With Centre For Return said MNS Chief Raj Thackeray
कमजोर दाऊद को भारत लाकर श्रेय लेना चाहती है मोदी सरकार : राज ठाकरे
कमजोर दाऊद को भारत लाकर श्रेय लेना चाहती है मोदी सरकार : राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दावा किया है कि 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टर मांइड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटना चाहता है और फिलहाल वह मोदी सरकार के साथ समझौता कर रहा है। बता दें कि 1993 मुंबई बम धमाकों समेत कई और मामलों में दाऊद को भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इस वक्त वह पाकिस्तान में है। 

पार्टी का फेसबुक पेज किया लॉन्च

अपनी पार्टी के काडर से जुड़ने के लिए ऑफिशल फेसबुक पेज लॉन्च के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज ने यह दावा करके सबको चौंका दिया। राज ने कहा कि दाऊद बहुत बीमार है और शारीरिक रूप से कमजोर भी हो गया है। वह भारत वापस आना चाहता है और अपने आखिर दिन भारत में बिताना आना चाहता है।

राज ने यह भी कहा कि दाऊद खुद वापस आना चाहता है और बीजेपी सरकार चुनावों से पहले उसे वापस लाकर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस बात का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। वह एक भगोड़े डॉन को वापस देश लाने का श्रेय हासिल करना चाहती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को पैसे की बर्बादी बताते हुए उसका विरोध भी किया। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन से महाराष्ट्र को कोई फायदा नहीं होगा।

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे एक कारोबारी से रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इकबाल को ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है। इकबाल कासकर ने पिछले तीन सालों में बिल्डरों, कारोबारी और ज्वैलर्स से लगभग 100 करोड़ रुपये की उगाही कर चुका है। पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ स्थानीय नेताओं का भी हाथ है। गौरतलब है कि पुलिस दो लोकल एनसीपी नेताओं के बारे में जांच कर रही है। 
 

Created On :   21 Sept 2017 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story