डीडीसीए के चुनाव 25, 26 और 27 अक्टूबर को होंगे
- डीडीसीए के चुनाव 25
- 26 और 27 अक्टूबर को होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक सहित पांच पदों के लिए चुनाव 25, 26 और 27 अक्टूबर को होंगे। चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति ने बयान जारी कर कहा, वार्षिक आम बैठक और चुनाव समय-समय पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिशा-निदेशरें के कड़ाई से अनुपालन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे।
चुनाव के कार्यक्रम इस प्रकार हैं :
इलेक्ट्रोल ड्राफ्ट का मसौदा जारी करना : सात अगस्त
प्रारूप सहित इल्केट्रोल मसौदा /सदस्यों के लिस्ट पर आपत्ति की अंतिम तारीख : 30 अगस्त
फाइनलाइजेशन और पब्लिकेशन ऑफ इलेक्ट्रोल रोल : 21 सिंतबर
नामाकंन भरने की तारीख : 23 से 27 सिंतबर
आपत्ति को हटाने का अवसर - 28 से 30 सितंबर
वार्षिक आम बैठक की नोटिस जारी करना : एक अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : आठ अक्टूबर
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा : नौ अक्टूबर
वार्षिक आम बैठक और चुनाव : 25 से 27 अक्टूबर
नतीजे : 28 अक्टूबर
आईएएनएस
Created On :   18 Aug 2021 8:00 PM IST