पुण्यतिथि:सामान समेटकर गांव जाने वाले थे नरसिम्हा राव, पलटी किस्मत और बन गए PM

Death anniversary of a Indian renowned leader,  Know all about P V  Narasimha Rao
पुण्यतिथि:सामान समेटकर गांव जाने वाले थे नरसिम्हा राव, पलटी किस्मत और बन गए PM
पुण्यतिथि:सामान समेटकर गांव जाने वाले थे नरसिम्हा राव, पलटी किस्मत और बन गए PM
हाईलाइट
  • आंध्र प्रदेश के करीमनगर में 28 जून 1921 को जन्मे थे राव
  • पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की 14वीं पुण्यतिथी आज
  • हार्ट अटैक के कारण 23 दिसंबर 2004 को हुआ था निधन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत के 10वें प्रधानमंत्री रहे (पामुलापति वेंकट) पीवी नरसिम्हा राव के लिए 90 का दशक इतनी मुसीबतों भरा रहा था कि उन्होंने संन्यास लेकर गांव जाने का मन बना लिया था। राव ने अपना आधा सामान घर भी भेज दिया था, लेकिन 21 मई 1991 को अचानक तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हो गई। उस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहे थे और राव को कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया था, लेकिन राजीव गाँधी के मौत के बाद राव ही प्रधानमंत्री बने और उपचुनाव जीतकर सांसद बने।

राजीव गांधी की हत्या के बाद नरसिम्हा राव की किस्मत पलट गई। कांग्रेस को हर तरफ से सहानुभूति मिलने लगी, जिसका राजनैतिक फायदा भी मिला और कांग्रेस ने सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की। इस सरकार में नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री बनाया गया। पूर्व पीएम राव की आज 14वीं पुण्यतिथि है। हार्ट अटैक के चलते 23 दिसंबर 2004 को राव का निधन हो गया था। आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें।

आंध्रप्रदेश के करीमनगर में 28 जून 1921 को जन्म लेने वाले पीवी नरसिम्हा राव दो चीजों के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हुए। एक तरफ उन्होंने लाइसेंस राज (उत्पादों पर सरकारी नियंत्रण) खत्म कर देश को आर्थिक मजबूती दिलाई तो दूसरी तरफ कई महिलाओं से उनके संबंध भी चर्चा का कारण बने रहे।

 

 

 

Created On :   23 Dec 2018 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story