विजय दिवस: कारगिल युद्ध के 21 साल पूरे, वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों को किया याद
- कारगिल युद्ध के 21 साल पूरे
- कारगिल युद्ध के 21 साल पूरे होने पर वॉर मेमोरियल पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
- शहीदों को किया याद
- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों और शहीदों को नमन किया। आज रक्षा मंत्री, सीडीएस और तीनों सेना के प्रमुख दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि पहुंचे। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, कारगिल विजय दिवस पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। कारगिल की विजय दिलाने वाले सेना के जवानों की शहादत सदैव हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में काम करेगी।
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh, MoS Defence Shripad Naik and three service chiefs pay tribute at the National War Memorial on the 21st anniversary of India"s victory in the Kargil War pic.twitter.com/bN0ZkZxD8e
— ANI (@ANI) July 26, 2020
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/SmTwJK7nzh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2020
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "कारगिल विजय की 21 वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहता हूं जिन्होंने हाल के इतिहास में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन का मुकाबला किया"
On the 21st anniversary of Kargil Vijay, I would like to salute the brave soldiers of the Indian Armed Forces who fought the enemy under the most challenging conditions that the world had witnessed in the recent history. #CourageInKargil
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2020
राजनाथ सिंह ने अगले ट्वीट में कहा, "मैं उन लोगों का भी आभारी हूं जो युद्ध में अक्षम होने के बावजूद अपने तरीके से देश की सेवा करते रहे और अनुकरण के योग्य उदाहरण स्थापित किए"
I am also grateful to those who despite becoming disabled in battle, continue to serve the country in their own ways and have set examples worthy of emulation by the Nation. #CourageInKargil
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2020
कारगिल के वीर जवानों को याद करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है"
करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है। pic.twitter.com/mD9Ged8Pkz
— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2020
कारगिल युद्ध के वीर जवानों को भारतीय सेना ने याद करते हुए एक वीडियो शेयर कर सम्मान दिया
26 July immortalised as #KargilVijayDiwas is a saga of Glorious Victory of the Nation during Kargil Conflict in May-July 1999. #IndianArmy #Salutes the undaunted courage, indomitable valour sacrifice of our heroes.#CourageInKargil pic.twitter.com/OzfyF2IxtM
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 26, 2020
Created On :   26 July 2020 8:21 AM IST