सेना के तीनों प्रमुखों ने कहा जल्द शुरू होगी अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती, युवा विरोधी प्रदशनों से बचें

सेना के तीनों प्रमुखों ने कहा जल्द शुरू होगी अग्निपथ योजना  के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती,  युवा विरोधी प्रदशनों से बचें
अग्निवीर लाइव अपडेट सेना के तीनों प्रमुखों ने कहा जल्द शुरू होगी अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती, युवा विरोधी प्रदशनों से बचें
हाईलाइट
  • अग्निपथ पर बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।   सैन्य मामलों के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने बताया कि  अग्निवीर" को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे।

 

एयर मार्शल एसके झा ने कहा भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों के पहले बैच को लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह एक ऑनलाइन सिस्टम है। उसी के तहत उसपर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। एक महीने बाद 24 जुलाई से फैज-1 ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी,दिसंबर के अंत तक अग्नवीर के पहले बैच को वायुसेना में शामिल कर लेंगे। 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। 

नौसेना के वाइस एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने कहा नौसेना में हम महिला अग्निवीर भी ले रहे हैं। उसके लिए हमारी ट्रेनिंग में जो संशोधन करना है उसके लिए काम शुरू हो चुका है। हमें 21 नवंबर का इंतजार है, मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आईएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे

नौसेना के वाइस एडमिरल डी.के. त्रिपाठी हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 जून तक हमारा एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा। एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 नवंबर को हमारे पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे

 लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी  ने कहा हमारे साथ जो अग्निवीर में जुड़ना चाहता है वो प्रतिज्ञा लेगा कि उसने किसी प्रदर्शन या तोड़फोड़ में हिस्सा नहीं लिया...फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकता। इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें

देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के चलते आज फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  सुबह साढ़े दस बजे तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री इस बार कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं। जो युवा छात्रों के हितों से जुड़ा हो सकता हैं। 

 

इससे पहले कल शनिवार को भी रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की, और रक्षा संबंधी विभागों में 10 फीसदी आरक्षण  अग्निवीरों को देने की बात कही थी।  अग्निपथ योजना पर जारी बवाल के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री के आवास पर बैठक की,  नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी रक्षा मंत्री के आवास पर मीटिंग में शामिल हुए थे। जिसके बाद रक्षा विभाग में अग्निवीरों के लिए विशेष आरक्षण जोड़ा। उससे पहले गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया, दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी 

 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा

 

इन प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सलाह दी जाएगी कि वे अपने संबंधित भर्ती नियमों में समान संशोधन करें। आवश्यक आयु में छूट का प्रावधान भी किया जाएगा।

Created On :   19 Jun 2022 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story