बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर, विजय कुमार सिन्हा को कहां से मिला टिकट?

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 71 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर, विजय कुमार सिन्हा को कहां से मिला टिकट?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने 71 प्रत्याशियों के चेहरों पर मुहर लगाई है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से टिकट मिली है। वहीं, प्रथम सूची में कुल 9 महिलाओं पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।

यह भी पढ़े -त्योहारों में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- 'पहले ग्रीन पटाखे की पहल शुरू की और खुद ही...'

प्रमुख चेहरों को कहां से मिला टिकट?

सीट उम्मीदवार

लखीसराय

विजय कुमार सिन्हा

तारापुर

सम्राट चौधरी

दानापुर

रामकृपाल यादव

सहरसा

आलोक रंजन झा

गया टाउन

डॉ. प्रेम कुमार

सीवान

मंगल पांडेय

कटिहार

तारकिशोर प्रसाद

9 महिलाओं को मिली जगह

सीट उम्मीदवार

बेतिया

रेणु देवी

परिहार

गायत्री देवी

नरपतगंज

देवंती यादव

किशनगंज

स्वीटी सिंह

प्राणपुर

निशा सिंह

कोढा

कविता देवी

औराई

रमा निषाद

वारसलीगंज

अरुणा देवी

जमुई

श्रेयसी सिंह

इन प्रत्याशियों के चेहरे पर लगी मुहर

पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया सीट से रेनू देवी, रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा और पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह मधुबन से राणा रंधीर सिंह, मोतिहारी से प्रमोद कुमार और ढाका से पवन जायसवाल को टिकट दिया गया है।

सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, झंझारपुर से नितिश मिश्रा और नरपतगंज से देवांती यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। किशनगंज सीट से स्वीटी सिंह, पूर्णिया से विजय कुमार खेमका और कटिहार से तारकिशोर प्रसाद को मौका मिला है।

दरभंगा क्षेत्र की सीटों पर भी भाजपा ने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। केवटी से मुरारी मोहन झा, जाले से जिबेश कुमार मिश्रा और औराई से रमा निषाद को टिकट मिला है। सीवान से मंगल पांडे, गोरीयाकोठी से देवेश कांत सिंह और अमनौर से कृष्ण कुमार मंतू मैदान में हैं। पार्टी ने बछवारा से सुरेश मेहता और बेगूसराय से कुंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

Created On :   14 Oct 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story